उत्तराखंड टेंट व्यापार एसोसिएशन ने कांवरियों की सेवा के लिए किया भंडारे का आयोजन



 उत्तराखंड टेंट व्यापार एसोसिएशन की ओर से कांवड़ियों के सम्मान मे भण्डारे का आयोजन

हरिद्वार 23 जुलाई (गोपाल रावत) उत्तराखंड टेंट व्यापार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष दाऊदयाल अग्रवाल के नेतृत्व में कांवड़ियों की सेवा में बृहद भंडारे एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हजारों की संख्या में कांवड़ियों ने भोजन भोजन प्रसाद,पानी,फल ग्रहण किया। इस निःशुल्क शिविर में दवाई की व्यवस्था,जल की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान एसोसियेशन के विभिन्न सदस्यों द्वारा पानी,फल, बिस्कुट आदि वितरित किए। इस मौके पर दाऊदयाल अग्रवाल ने कहा कि सभी को कांवड़ियों की सेवा सत्कार करना चाहिए। विश्व प्रसिद्व हर की पैड़ी से पवित्र गंगाजल लेकर करोड़ों शिवभक्त सैकड़ो किलोमीटर चलकर सृष्टि का इस समय संचालन करने वाले देवो के देव महादेव की पूजा अर्चना कर निश्चित ही जगत कल्याण की कामना को चरित्रार्थ कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से शिवभक्त कांवड़िए अपनी मनोकामनाएं लेकर धर्मनगरी में पहुंचते हैं। भगवान शिव अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। भगवान शिव का स्मरण करने मात्र से ही परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। भगवान शिव भक्त की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न हो जाते हैं। शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा करना सौभाग्य की बात है। शिविर का संचालन विजेंद्र चौहान कोषाध्यक्ष विजय कुमार,अतुल सिंह,लोकेश भाई, मधुर अग्रवाल, रजत अग्रवाल, श्रीमती पूजा अग्रवाल ने किया और हरिद्वार टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करने वाले शिवभक्तों का स्वागत करते हुए प्रसाद,पानी,फल ग्रहण कराया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...