शायरों की महफिल

 ग़ज़ल 


वक्त पर कब काम आया साहिब।

जिंदगी भर जो कमाया साहिब।।



आंख मुझको ही दिखाता है वो।

हो गया ज़ाया पढ़ाया साहिब।।


पंछियों का है ठिकाना अब तो।

घर जो मैंने था बनाया साहिब।।


सिर्फ फूलों पर नजर कब रक्खी।

खा़र से भी तो निभाया साहिब।।


रात इतनी थी अंधेरी यारो।

रात भर दिल को जलाया साहिब।।


तब हुई ग़ज़लें मुकम्मल मेरी।

खून शेरों को पिलाया साहिब।।


दर्द गढ़वाली, देहरादून 

09455485094

1 comment:

Anonymous said...

Very nice sir

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...