आकाश भाटी के भाजपा में शामिल होने से भाजपा को मिलेगी मजबूती : मदन कौशिक
महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश भाटी को साथियों सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दिलायी भाजपा की सदस्यता
हरिद्वार, 07 जुलाई। महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश भाटी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आज भाजपा में शामिल हो गये।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्त्ता आधारित राजनीतिक दल है जिसमें सभी कार्यकर्त्ताओं को सम्मान व प्रगति के अवसर प्रदान होते हैं। उनहो
ने कहा कि युवा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश भाटी के नेतृत्व में जिस प्रकार अनेक कांग्रेसजन आज भाजपा में शामिल हुए हैं उससे उत्तरी हरिद्वार में भाजपा को नयी मजबूती मिलेगी। उन्हांेने कहा कि आकाश भाटी व उनके समर्थकों को भाजपा में उचित सम्मान प्रदान किया जायेगा।
भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल व राजेश शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार आज भारी संख्या में आकाश भाटी के नेतृत्व में युवा भाजपा से जुड़े हैं उससे साबित हो रहा है कि युवा वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की ओर अपना रूख कर रहा है।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आकाश भाटी की घर वापसी हुई है वह पूर्व में भी भाजपा में सक्रिय रहे। अब पुनः भाजपा में शामिल होने से उत्तरी हरिद्वार ही नहीं अपितु समूचे जनपद में भाजपा को मजबूत करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में समाज के सभी वर्ग भाजपा की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
पार्षद सचिन अग्रवाल व विनित जौली ने कहा कि आकाश भाटी ऊर्जावान युवा नेता है। भाजपा सरकार के विकास कार्यों व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा को मजबूत करने का संकल्प लिया है जो हरिद्वार के युवाओं को प्रेरणा देगा।
पार्षद शुभम मंडोला, मोनिका सैनी, निशा नौडियाल व नरेश आर्यन ने पुष्प गुच्छ देकर आकाश भाटी व उनके साथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर आकाश भाटी के साथ वरिष्ठ समाजसेवी श्रीप्रकाश त्रिपाठी, नितिन शर्मा, गौरव पाल, प्रवीण द्विवेदी, अजय शुक्ला, विशाल निषाद, निखिल ठाकुर, आकाश पाण्डेय, प्रीतम काण्डपाल ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, राजेश शर्मा, पार्षद सचिन अग्रवाल, विनित जौली, मोनिका सैनी, निशा नौडियाल, शुभम मंडोला, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, युवा नेता दीपांशु शर्मा, डॉ. विशाल गर्ग, विक्रम ठाकुर, दिव्यम यादव, अतुल पासवान समेत भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment