भाजपा की कमल निशान छतरी पुलिसकर्मियों को धूप और बारिश से देगी राहत

हरिद्वार 23 जुलाई (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )भारतीय जनता पार्टी ने कांवड़ मेले जिन स्थानों पर या चौराहों पर पुलिसकर्मी खुले आसमान के नीचे ड्यूटी दे रहे हैं उन स्थानों पर आज भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी माध्यम से  भाजपा के कमल का फूल बनी छतरियो का वितरण किया।इस अवसर पर विकास तिवारी ने  कहा कि पुलिसकर्मी खुले में भीषण गर्मी और बरसात में कांवड़ यात्रा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तो यह हमारा भी फर्ज है कि कम से कम छाते दे करके उनको कुछ राहत प्रदान की जाए । उन्होने बताया कि   इन छातो पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा , मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का  चित्र लगा हुआ है ।



विकास तिवारी ने बताया भाजपा का यह छतरी वितरण अभियान काँवर मेले की समाप्ति होने तक जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...