डॉ विशाल गर्ग की अगुवाई में समाजसेवी संगठनों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

 सांसद महुआ मोइत्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए-डा.विशाल गर्ग


हरिद्वार, 8 जुलाई। (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा.विशाल गर्ग ने ए.एस.पी.रेखा यादव को शिकायती पत्र देकर मां काली पर विवादित बयान देने वाली तृणमृल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि सनातन धर्म पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। मां काली पर सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान से करोड़ों धर्मावलम्बियों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं का अपमान कतई सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन को तत्काल महुआ मोइत्रा के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक एवं समाजसेवी विश्वास सक्सेना ने कहा कि हिन्दु देवी देवताओं का अपमान कर सनातन धर्म को ठेस पहुंचायी जा रही है। पूरी दुनिया सनातन धर्म को अपना रही है। उन्होंने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं पर विवादित फिल्मों के निर्माण पर रोक लगनी चाहिए। मां काली करोड़ों हिन्दुओं की आराध्या हैं। सांसद महुआ मोइत्रा के मां काली पर विवादित बयान को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन को उनके खिलाफ मुकद्मा दर्ज करना चाहिए। इस दौरान सुधीर शर्मा, अंकित राठौर, रेणु शर्मा आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...