उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति ने गुरुकुल परिसर में पौधे किये रोपित


देहरादून 16 जुलाई (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून)    उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर में स्थित औषधि निर्माणशाला में हरेला पर्व मनाया गया। ‌ आज प्रातः ‌ उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी जी के द्वारा वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ सिर्फ, नीम एवं कपूर आदि के  पौधे लगाकर किया गया।  आसपास के क्षेत्रों में औषधि एवं सुगंधित पादप -अर्जुन, पीपल, मुचकुंद, कांचनार, शीशम, अमलतास, सप्तपर्ण, आमला, गिलोय, निर्गुंडी इत्यादि के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। प्रोफेसर सुनील जोशी जी ने कहा कि हरेला हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है, जिसकी पूरे देश में उत्तराखंड के एक विशिष्ट पर्व के रूप में एक पहचान है और पर्यावरण संरक्षण में इस पर्व का अत्यधिक महत्व है धरती हरी भरी रहे तथा पर्यावरण में ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहे इसके लिए प्लांटेशन करना हर व्यक्ति का एक सामाजिक एवं व्यक्तिगत कर्तव्य है हमे जब भी कोई पारिवारिक मांगलिक कार्य हो तो हमें वृक्ष लगाकर परमार्थिक कार्य करना चाहिए।  इस अवसर पर प्रोफेसर पंकज शर्मा , परिसर निदेशक गुरुकुल, विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव राजेश आधा ना, प्रो० उत्तम शर्मा,  प्रो०जी पी गर्ग,  प्रो० बिपिन चंद्र पांडे, प्रो० अवधेश मिश्रा, डॉ देवेश शुक्ला, डा० विवेक वर्मा,प्रो०बालकृष्ण पवार, डॉ ० सुरेंद्र पाल सिंह,  डॉ० उदय पांडे, श्रीमती अनुभा भट्ट फार्मासिस्ट श्री, जगदीश कैंतूरा फार्मासिस्ट, संदीप त्रिपाठी, श्रीमती पुष्पा, योगेश, अमन, अनिल आदि उपस्थित रहे। ‌ कार्यक्रम के अंत में डॉ राजीव कुरेले ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए सभी शिक्षक गणों एवं कार्मिकों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...