#वसुधैव समिति #पर्यावरण संरकक्षक
काशीपुर 16 उत्तराखंड के लोकप्रिय और पर्यावरण को समर्पित हरेला त्योहार के अवसर पर वसुधैव समिति द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर में आम के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। वहां पर एफ पी ओ के अध्यक्ष बलकार सिंह, वसुधैव के अध्यक्ष डा प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष हेमेंद्र गंगवार, केवीके के डा जितेंद्र क्वात्रा, डा प्रभाकर, डा सिद्धार्थ कश्यप, डा वाय पी सैनी, श्री राम तथा राजकीय पॉलीटेक्निक के कृषि इंजीनियरिंग के छात्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment