हरिद्वार 28 जुलाई (संजय वर्मा ) जिला पंचायत चुनाव में जनपद हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से जिला पंचायत सीट के लिए भाजपा के दावेदार अपना दावा कर रहे हैं । लक्सर विकासखंड से जिला पंचायत खड़ंजा कुतुबपुर 40 नंबर से भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप सैनी ने अपनी पत्नी शालू सैनी के लिए भाजपा के टिकट की मांग की है इस सिलसिले में उन्होंने स्वामी यतिश्ररानंद जी पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार एवं जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी , हरिद्वार श्रीमान जयपाल चौहान जी एवं मंडल अध्यक्ष् श्रीमान बिसंपाल कश्यप जी , मंडल अध्यक्ष् ग्रामीण श्रीमान राज सिंह चौधरी जी ,पूर्व विधायक श्रीमान संजय गुप्ता जी , विधानसभा चुनाव में लक्सर विधानसभा में चुनाव सहप्रभारी रही श्रीमती अनीता वर्मा से मिलकर समर्थन और आशीर्वाद मांगा यहां यह बताते चलें कि कुलदीप सैनी लक्सर क्षेत्र में सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ता है जिन्होंने खड़ंजा कुतुबपुर जिला पंचायत सीट से अपनी पत्नी शालू सैनी के लिए भाजपा की टिकट की मांग करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को
अपना प्रार्थना पत्र सौंपा । इस अवसर पर उनके साथ उनके समर्थक शुभचिंतक और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment