सशक्तिकरण अभियान के
अंतर्गत बैठक का आयोजन
हरिद्वार 18 जुलाई (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर एक बैठक आहूत की गई जिलाध्यक्ष डॉ०जयपाल सिंह चौहान के द्वारा लोकसभा क्षेत्र के कमजोर बूथों पर अब तक हुए कार्य की समीक्षा की गई एवं जिन पदाधिकारियों को सो कमजोर बूथों के सशक्तिकरण की जिम्मेदारी दी गई है उन्हें आगे की कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया उन्होंने कहा कि सरल ऐप के माध्यम से उपलब्ध जानकारी को अपलोड कर राष्ट्रीय नेतृत्व को अपडेट कराने का काम करें अपनी लोकसभा में अभी तक 51 बूथों पर कार्य प्रारंभ हो चुका है इसके सापेक्ष 22 बूथ अपडेट कर लिए गए हैं शेष बूथों पर भी कार्य प्रारंभ कर अभियान की अंतिम तिथि 30 जुलाई से पहले संपन्न करना है इसी क्रम में इसकी निरंतर समीक्षा की जा रही है बूथ के संबंध में मांगी गई जानकारियां जैसे बूथ पर रहने वाले लाभार्थियों से संपर्क बूथ पर निवास करने वाले प्रभावशील व्यक्तियों से संपर्क अन्य दलों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संपर्क करना आदि कार्य कर बूथ को सक्रिय बनाना है इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, अनिल अरोड़ा, शोभाराम प्रजापति, राजेश कुंवर, सुनील सैनी, हिमांशु, लव शर्मा, सूर्यवीर मलिक, मनोज पवार, आलोक गौतम, कमला जोशी, मनु रावत, ममता गौतम, सीमा चौहान आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment