555 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर के मुरादाबाद कल पहुंचेंगे जैनुल आबेदीन

 *जिसके हाथों में तिरंगा है, पांव में छाले हैं, और लब पर है "जय हिंद" का नारा*



मुरादाबाद वासियों तैयार हो जाओ महानगर के एक ऐसे लाल का स्वागत करने के लिए।

मुरादाबाद 22 अगस्त (सरदार गुरविंदर सिंह*)अल्ट्रा रनर, मुरादाबाद एक्सप्रेस, मुरादाबाद के मिल्खा सिंह* का नाम है *जैनुल आबेदीन* जिसको 15 अगस्त को बड़ी शान और शौकत के साथ शहीद स्मारक, गांधी पार्क, मुरादाबाद से उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर माननीय भूपेंद्र चौधरी जी एवं अनेकों अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया था, यहां से कार द्वारा वह प्रयागराज पहुंचे और प्रयागराज से 17-8-2022 को अपर पुलिस महानिदेशक श्री प्रेम प्रकाश जी (आईपीएस) और अनेकानेक अधिकारियों एवं प्रयाग के गणमान्य नागरिकों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ उन्हें गंगाजल देकर मुरादाबाद तक 555 किलोमीटर की दौड़ लगाने के लिए रवाना किया था। आप सब की प्रार्थनाओं का फल है कि वह सकुशल बरेली पहुंच चुके हैं और कल शाम तक पीतल नगरी में प्रवेश कर जाएंगे, अपने बीच के ऐसे बहादुर बेटे का पीतल नगरी पलक पांवड़े बिछाए स्वागत करने के लिए उत्सुक है !

कृपया आप भी हाथ में तिरंगा लेकर कल शाम 5:30 बजे तक सोनकपुर स्टेडियम, रामगंगा विहार अवश्य पहुंचें और इस जियाले सपूत का सम्मान करें 🙏

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...