बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में शिक्षकों को दिया गया राष्ट्रीय ध्वज बनाने का प्रशिक्षण

 भगवानपुर 10 अगस्त( कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर)



विकास खंड भगवानपुर में स्थित बी.डी. इंटर कॉलेज में ब्लॉक के स्कूलों में तैनात लगभग 120 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को स्काउट ट्रेनर डॉ. विजय कुमार त्यागी, श्री गजेन्द्र सिंह, डॉ. सारिका सैनी ने खंड शिक्षा अधिकारी श्री संजीव जोशी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने व फहराएं जाने के संबंध में जरूरी टिप्स दिए। भगवानपुर खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में छात्र-छात्राओं व क्षेत्र के लोगों को  राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूक किए  जाने के लिए शिक्षको से अपील  भी की है।

ज्ञात हो कि भगवानपुर ब्लॉक क्षेत्र के  माध्यमिक स्कूलों व जूनियर हाईस्कूल,प्राथमिक स्कूलों में तैनात शिक्षक शिक्षिकाओं  को राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान देते हुए उसको विधिवत तैयारी करने तथा उचित ढंग से फहराए जाने को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिस में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को ब्लॉक क्षेत्र के स्काउट  ट्रेनर गजेंद्र सिंह व डॉ विजय त्यागी व डॉ सारिका सैनी ने राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने के संबंध में प्रयोगात्मक तरीके से दिखाते हुए सभी बिंदुओं पर चर्चा की। राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने की पूरी विधिवत जानकारी दी।

इस मौके पर भगवानपुर खंड शिक्षा अधिकारी ने संजीव जोशी ने उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं से अपने स्कूलों में पहुंचकर अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को भी राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने के संबंध में सभी जानकारी उपलब्ध कराये जाने के लिए अपील की है ।उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को गांव में आसपास के लोगों को भी राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूक करने की ज़िम्मेदारी दी है। बहादराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी स्वराज सिंह तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को समझ कर उसकी पूरी तैयारी करनी होती है। तैयार करते समय ऊंचाई का भी ध्यान रखना होता है। कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे शिक्षक शिक्षिकाओं का विद्यालय प्रभारी संजय पाल ने आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में अनुज, संगीता राजपूत, विनोद कुमार,अनिल, संजय शर्मा, ललिता, इंदु सैनी आदि सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...