हरिद्वार 14 अगस्त (संजय वर्मा )भारतीय जागरूकता समिति ने आज़ादी का अमृत महोत्सव पर चर्चा की ओर समाज को घर घर तिरंगा लगाने एम उसके सम्मन के लिये प्रेरित किया।
बैठक समिति के विरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन गौतम कि अध्यक्षता में हुई नितिन गौतम ने कहा समाज के हर वर्ग को इस महोत्सव में अभी सहभागिता देंनी चाहिये ये कार्यक्रम हमे एक सूत्र में जोड़ने का उत्तम प्रयास है।
समिति की वेमस विंग की अध्यक्ष शिवानी गौर ने कहा कि हर किसी को इस कार्यक्रम से जुड़कर दुनिया के सामने एक मिसाल कायम करनी चाहिये और हमे अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान भी रखना चाहिये।
समिति के अध्यक्ष एम हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने समाज को ध्वज सहिता के मुख्य बिंदु बताये उन्होंने बताया कि
भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार, तिरंगे की गरिमा और सम्मान का अनादर किए बिना सभी अवसरों पर सभी स्थानों पर तिरंगा फहराया जा सकता है. कोड कहता है कि झंडा किसी भी आकार का हो सकता है, लेकिन इसकी लंबाई और ऊंचाई का अनुपात आयताकार आकार में 3:2 होना चाहिये।
भारतीय ध्वज का अपमान से संबंधित मिगलानी ने बताया कि
*राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 धारा 2 : कोई भी व्यक्ति जो किसी सार्वजनिक स्थान पर या किसी भी ऐसे स्थान पर जो सार्वजनिक रूप से दृष्टिगोचर हो, भारतीय राष्ट्रीय झंडे या भारत के संविधान या उसके किसी भाग को जलाता है, विकृत करता है, विरूपित करता है, दूषित करता है, कुरुपित करता है, कुचलता है अपमान माना जायेगा।
भारतीय ध्वज का अपमान के लिए क्या सजा है?
ऐसे लोगों के खिलाफ भारतीय ध्वज आचार संहिता 2002 व राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा-2 के तहत कार्रवाई की जाएगी जिसमें ३ वर्ष की सजा व जुर्माने का प्रावधान है या फिर दोनों ही हो सकते हैं।
मिगलानी ने बताया राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित कुछ नियम इस प्रकार है
- अभी तक झंडा हाथ से काते और बुने गए ऊनी, सूती, सिल्क या खादी से बना होना चाहिए। ...
-झंडे का आकार आयताकार होना चाहिए। ...
-सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच ही तिरंगा फहराया जा सकता है। ...
-झंडे को कभी पानी में नहीं डुबोया जा सकता। ...
-झंडे का कमर्शल इस्तेमाल नहीं कर सकते। ...
-तिरंगे की यूनिफॉर्म बनाकर पहनना गलत है।
समिति के पदाधिकारियों ने समाज से निवेदन किया कि कार्यक्रम के समापत होने के उपरांत ध्वज को सम्मान सहित सहज कर रखे। बैठक में विनायक गौर, अर्चना शर्मा, रूपम जौहरी, अर्पित सक्सेना, वर्षा श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment