हरिद्वार 25 अगस्त ( संजय वर्मा ) जनपद हरिद्वार में आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज एक बैठक हुई जिसमें हरिद्वार जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ०जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि जनपद हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संदर्भ में अनंतिम सूची जारी होने के बाद समीक्षा करते हुए आगामी जिला
पंचायत चुनाव भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीते इसके लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना है ग्राम प्रधान से लेकर क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सभी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जीतकर आएं जिससे ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत या जिला पंचायत के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन जन तक पहुंच सके बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, ओमप्रकाश जमदग्नि आदि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment