9 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान


 हरिद्वार 4 अगस्त (संजय वर्मा) भारतीय जनता पार्टी जनपद हरिद्वार की हर घर तिरंगा अभियान की जिला टोली, विधानसभा टोली और मंडल टोली की बैठक भाजपा जिला कार्यालय जगजीतपुर पर संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने की और संचालन भाजपा जिला महामंत्री और अभियान के संयोजक जिला महामंत्री विकास तिवारी द्वारा किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं अभियान के हरिद्वार जिला प्रभारी विरेंद्र बिष्ट ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान की अवधि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक रहेगी। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के निमित्त संस्कृति मंत्रालय द्वारा इस अभियान को चलाया जा रहा है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का पूरा एवम शत प्रतिशत  सहयोग सरकार को मिलेगा। उन्होंने बताया हर जिले में विक्रय केंद्र खुल गए हैं । अपने घरों के बाहर प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग लगाने हैं । उन्होंने बताया क्या फ्लैग कोड में भी परिवर्तन हो गया है यह काफी शिथिल हो गया हैऔर आम जनमानस अपने घर में झंडे को पूरे समय लगा कर के रख सकता है इसको उतारने और चढ़ाने की कोई अवधि नहीं है उन्होंने बताया की 11 से 14 तारीख तक सभी शहीदों की  प्रतिमाओं पर सफाई अभियान भी चलाया जाएगा । युवा मोर्चा द्वारा मोटरसाइकिल यात्रा निकाली जाएगी और महिला मोर्चा द्वारा पैदल यात्रा निकाली जाएगी शहीदों की प्रतिमाओं पर सफाई अभियान भी चलाया जाएगा और रामधुन के साथ प्रभात फेरी भी निकाली जाएंगी।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि हम सबको भारत के तिरंगे का सम्मान करना चाहिए और प्रधानमंत्री जी के इस आह्वान को प्रत्येक विधानसभा मंडल शक्ति केंद्र और बूथ स्तर तक शत-प्रतिशत सुनिश्चित करना चाहिए ,उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को संपूर्ण जनपद हरिद्वार  तिरंगा मय हो ऐसा संकल्प हमें यहां से लेकर के जाना है भाजपा के जिला महामंत्री और अभियान के संयोजक विकास तिवारी ने बताया जल्द ही सभी विधानसभाओं की भी तैयारी बैठक आयोजित की जाएगी और इस अभियान को नीचे तक उतारने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी जाएगी

बैठक में बैठक में जिला महामंत्री आदेश सैनी ,रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रानीपुर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, लक्सर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग ,पूर्व विधायक संजय गुप्ता ,पूर्व विधायक श्री सुरेश राठौर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली ,जिला आईटी प्रभारी सुशील रावत ,जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला मंत्री अनामिका शर्मा ,शोभाराम प्रजापति जिला मंत्री आशु चौधरी मास्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष चंदन चौहान राजकुमार अरोड़ा तरुण नैय्यर आशुतोष चक्रपाणि आलोक चौहान आलोक द्विवेदी प्रधान निर्मल सिंह अमित चौहान योगेंद्र पाल रवि कामिनी सडाना मनोज वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...