जिला देहरादून में बनाए जा रहे हैं दिव्यांग पहचान पत्र


*जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र पंजीकरण शिविर का किया गया आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव तक सभी



दिव्यांगजन प्राप्त कर पाएंगे अपनी विशिष्ट पहचान (दिव्यांग जन विशिष्ट पहचान पत्र)।*

देहरादून 8 अगस्त( अनंत प्रकाश मेहरा)   विकासखंड सहसपुर देहरादून में विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र शिविर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून संचालक मुनीशाभा सेवा सदन पुनर्वास संस्थान एवं स्थानीय सामाजिक संस्था एक आवाज दिव्यांग सेवा समिति, रामपुर कला- देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में मदरसा अजमतुल कुरान रामपुर कला में आयोजित किया गया।

 इस दौरान शिविर में 50 से अधिक दिव्यांग जनों ने प्रतिभाग किया जिसमें ज्यादातर दिव्यांग जनों के विशिष्ट पहचान पत्र पूर्व से पंजीकृत पाए गए जिनमें 22 दिव्यांग जनों का नया पंजीकरण किया गया तथा कुछ दिव्यांग जनों के निरस्त पंजीकरण को पुनः सुधार कर पंजीकृत किया गया। इस दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से पहुंचे जिला नोडल अधिकारी अनंत मेहरा ने बताया दिव्यांग जनों के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित अति आवश्यक दस्तावेजों में विशिष्ट पहचान पत्र को रखा गया है अतः प्रत्येक दिव्यांगजन के लिए यह विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र नितांत आवश्यक है ।

आजादी का अमृत महोत्सव हम सभी मना रहे हैं और प्रत्येक दिव्यांगजन इस अवसर पर अपनी विशिष्ट पहचान प्राप्त करें तथा उसका लाभ ले ऐसा हमारा प्रयास है। इस दिशा में प्रत्येक बुधवार को दिव्यांग जनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र हेतु प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक शिविर का आयोजन कोरोनेशन अस्पताल में भी किया जा रहा है। तथा जानकारी हेतु 89545 08145 नंबर दिया गया है।

इस मौके पर उन्होंने दिव्यांग जनों को आह्वान किया कि प्रत्येक दिव्यांगजन 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों की छत पर तथा जहां भी वह कोई व्यवसाय करते हैं अवश्य ही तिरंगा झंडा फहराए और आजादी का अमृत महोत्सव मना कर दिव्यांग जनों की भूमिका को सर्वस्व करें।

अनंत मेहरा ने बताया जिला देहरादून में जिला चिकित्सा अधिकारी देहरादून के अनुसार लगभग 13900 दिव्यांग जनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किए जा चुके हैं अतः  वह दिव्यांगजन ऐसे हैं जिनका विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र बनाया जाना है परंतु अभी तक लगभग 10500 ही पंजीकृत हो पाए हैं जिनमें लगभग 6500 से अधिक दिव्यांग जनों के विशिष्ट पहचान पत्र जारी हो चुके हैं बाकी के दिव्यांग पहचान पत्र जारी होने में कुछ सुधारी करण होना है ऐसे दिव्यांगजन जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र की समयावधि खत्म हो चुकी है वह निरस्त किए जा चुके हैं अतः ऐसे दिव्यांगजन को आह्वान किया जाता है वह प्रत्येक बुधवार को जिला कोरोनेशन अस्पताल में लगने वाले शिविर में दिव्यांगजन को ले जाकर पुनः दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पूर्ण करें इसके अतिरिक्त ऐसे दिव्यांगजन जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र अन्य जिले का है परंतु आधार कार्ड देहरादून का ही है वह भी अपने विशिष्ट पहचान पत्र हेतु संबंधित जिले में संपर्क करें।

 जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून के निरंतर समन्वय एवं शासन से जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरंतर आदेशों के क्रम में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा जिला देहरादून के प्रत्येक विकासखंड में विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र की प्रक्रिया की जा रही है। ऐसे में सभी दिव्यांग जनों से आह्वान किया जाता है शीघ्र अति शीघ्र 20 अगस्त से पूर्व अपने विशिष्ट पहचान पत्र हेतु प्रक्रिया पूर्ण करें यह विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र भारत सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के लिए लागू होने वाली सभी योजनाओं में एक अहम भूमिका रखता है इस दौरान एक आवाज दिव्यांग संस्था के अध्यक्ष फुरकान ने क्षेत्रवासियों को आह्वान किया जिन दिव्यांग जनों के विशिष्ट पहचान पत्र अभी तक नहीं बने हैं वह भी शीघ्र अति शीघ्र दिव्यांग पहचान पत्र बनवाए तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ लें।

शंकरपुर ग्राम की ग्राम प्रधान बेबी रानी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया ग्राम शंकरपुर में प्रत्येक दिव्यांगजन के विशिष्ट पहचान पत्र हेतु पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं एवं कोई भी दिव्यांगजन ऐसा नहीं होगा जिसका प्रमाण पत्र ना बने अतः सभी दिव्यांगों के विशिष्ट पहचान पत्र शीघ्र अति शीघ्र बनवाए जा रहे हैं।

शिविर में संस्थान के सचिव अब्दुल समद (अस्थि दिव्यांग), मोहम्मद अलीम (बौनापन दिव्यांग), अरशद (अस्थि दिव्यांग),शाइस्ता (मानसिक दिव्यांग), तरन्नुम (अस्थि दिव्यांग), शहवाज (मानसिक दिव्यांग ),आदिल (शारीरिक दिव्यांग),साजिद (शारीरिक दिव्यांग), आरजू (लोको मोटर),  रहमत (नेत्रहीन) रहनुमा ,तरन्नुम, नाजरीन (नेत्रहीन), अमजद (नेत्रहीन) रहीला (शारीरिक दिव्यांग) के अतिरिक्त जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की टीम कृष्णा नौटियाल,उमेश ग्रोवर, रुचि शर्मा एवं उत्तम टोंक तथा ममता राणा शंकरपुर से रोहित गुप्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...