गुरुकुल शलाक्य तंत्र विभाग ने जमालपुर कला में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

 गुरुकुल शालाक्य तंत्र विभाग द्वारा जमालपुर कलां , पंचायत घर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 

हरिद्वार 18 अगस्त (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) गुरुकुल शालाक्य तंत्र विभाग द्वारा बुधवार को



  निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया , इस चिकित्सा शिविर को जमालपुर कला पंचायत घर में आयोजित करवाया गया , जिसमें आँखो की जांच , नाक , कान , गले की  जांच तथा दाँतो से संबंधित बीमारियों की जांच निशुल्क व रोगों से संबंधित दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया । इस शिविर में डाक्टरों द्वारा 60 से अधिक रोगियों को चिकित्सीय परामर्श व दवाईयों का निशुल्क वितरण किया गया। इस चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरुकुल परिसर निदेशक डा ० पंकज शर्मा व चिकित्सा अधीक्षक डा ० जी ० पी ० गर्ग के दिशा निर्देश में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अदिति तथा उनकी टीम में पी० जी शोधार्थी डॉ सस्मिता , डॉ ० त्रिभुवन,डॉ ० प्रीतिका , डा ० गुडिया , डॉ साक्षी तथा इंटर्न नाजिश नोमानी , राव जेवा, रजत भट्ट , आस्था भट्ट द्वारा सफलता पूर्वक करवाया गया ,

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...