हिंदी साहित्य समिति ने देहरादून में आयोजित की काव्य गोष्ठी

 देहरादून 7 अगस्त (जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून ) हिन्दी साहित्य समिति देहरादून द्वारा आज 7 अगस्त 22को हिन्दी भवन में आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी के अवसर पर हिन्दी साहित्य समिति परिवार के दिवंगत


सदस्यों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गत एक महीने में हिन्दी साहित्य समिति के दो वरिष्ठ सदस्यों का स्वर्गवास हुआ है। हिन्दी साहित्य समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व दीनानाथ सलूजा के समिति को दिये गये महत्वपूर्ण योगदान की सभी सदस्यों ने प्रशंसा करते उनके द्वारा समाज के हित में,दून के हित में किये गये महत्वपूर्ण योगदान को स्मरण किया गया। अध्यक्ष डॉ रामविनय सिंह जी ने कहा कि स्व दीनानाथ सलूजा की कमी हिन्दी साहित्य समिति ही नहीं पूरी दून घाटी महसूस कर रही है। वे एक समर्पित समाज सेवी थे। 

 हिन्दी साहित्य समिति के  पूर्व महामंत्री डॉ हरीश रतूडी जी के गत सप्ताह स्वर्गवास होने पर  हिन्दी भवन में आयोजित शोक सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी सदस्यों ने डॉ हरीश रतूडी के द्वारा हिन्दी साहित्य समिति के उन्नयन में दिये गये योगदान को स्मरण करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।डॉ हरीश रतूडी दून घाटी के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्व वैद्य धर्म स्वरूप रतूडी के पुत्र थे। डॉ हरीश रतूडी आयुर्वेद के माध्यम से जनता की सेवा करते रहे,साथ ही नगर की कई सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं के सदस्य के साथ ही एक संवेदन शील साहित्यकार भी थे।

हिन्दी साहित्य समिति परिवार द्वारा स्व दीनानाथ सलूजा और स्व डॉ हरीश रतूडी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर हिन्दी साहित्य समिति के अध्यक्ष डॉ रामविनय सिंह, महामंत्री हेमवती नंदन कुकरेती,कृष्ण दत्त शर्मा, डॉ राकेश बलूनी, शादाब अली, राकेश जैन, अरूण भट्ट, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी, नीलम प्रभा वर्मा, शिव मोहन सिंह, संजय प्रधान, जगदीश आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...