इंडियन बैंक रुड़की ने वासुदेव मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से किया हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ

!! तिरंगा संपूर्ण राष्ट्र की एकता,

                       अखंडता का प्रतिनिधित्व!!


हर घर तिरंगा अभियान देश की ग




रिमा एवं प्रतिष्ठा का प्रतिनिधित्व करने के साथ किसी भी धर्म,मत,पंथ, सम्प्रदाय और क्षेत्रवाद से परे आज के समय में "यूनिटी इन डायवर्सिटी" की प्रबलता को अभिव्यक्त करता है।....... 


 रुड़की 6 अगस्त (कमल किशोर डुकलान)  वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज,ब्रह्मपुर,रुड़की एवं इण्डियन बैंक सिविल लाइंस रुड़की के सौजन्य से  विद्यालय परिसर में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर "हर घर तिरंगा अभियान" का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमान नरेंद्र कुमार जी इण्डियन बैंक के सह क्षेत्रीय प्रबन्धक देहरादून,श्रीमान अशोक कुमार टम्टा वरिष्ठ प्रबंधक,कुमारी नेहा सागर प्रबंधक इण्डियन बैंक रुड़की एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार चौहान ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया।

 कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों एवं आचार्यों को सम्बोधित करते हुए इण्डियन बैंक के सह क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री नरेन्द्र कुमार जी ने कहा कि जहां पूरा राष्ट्र आजादी के अमृत महोत्सव के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा  को बने पिचहतर वर्ष पूर्व होने पर "हर घर तिरंगा अभियान" के साथ जश्न एवं खुशियां मना रहा है वहीं इण्डियन बैंक भी अपने स्थापना के 116 वर्ष पूरे होने पर एक अपनी सी एस आर गतिविधियों के तहत बच्चों के बीच में प्रोत्साहन के रूप में देहरादून एवं रूड़की में विशेष प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। जिस प्रकार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देश की गरिमा एवं प्रतिष्ठा का प्रतिनिधित्व करने के साथ किसी भी धर्म,मत,पंथ, सम्प्रदाय और क्षेत्रवाद से परे  "यूनिटी इन डायवर्सिटी" की आज के समय में प्रबल अभिव्यक्त करता है उसी प्रकार इण्डियन बैंक ने भी अपने इन 116 वर्षों में अपनी ग्राहक सेवा के रूप में अनेकों नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

हर घर तिरंगा अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सरस्वती शिशु मंदिर प्रमुख श्री कमल किशोर डुकलान ने कहां कि आजादी के अमृत महोत्सव में हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत की गौरवशाली गाथा एवं एकता,अखण्डता,शांति,समृद्धि और विकास  पैमाने को दर्शाती है। जहां हम आजादी की पिचहतरवें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं वहीं हम आजादी के अगले 25 वर्ष याने  आजादी के 100 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए आजादी के पिचहतर वर्षों में "हर घर तिरंगा अभियान"हमें आने वाले 15 अगस्त को तिरंगे के सामने देश के प्रत्येक नागरिक को नये संकल्प लेने होंगे आजादी के इन पिचहतर वर्षों में यहीं दृश्य दुनिया को भारत की एकता का संदेश होगा।

कार्यक्रम के संयोजक श्री अशोक कुमार टम्टा वरिष्ठ प्रबंधक इण्डियन बैंक सिविल लाइंस रुड़की ने कहा कि आजादी का स्वर्णिम अमृत महोत्सव एवं इण्डियन बैंक के 116 वर्ष देश के प्रत्येक नागरिक एवं इण्डियन बैंक के ग्राहकों के लिए एक स्वर्णिम काल है जिसे इण्डियन बैंक अपनी सी एस आर गतिविधियों के तहत एक उत्सव के रुप में मना रहा है। आप और हम सब गौरव के साक्षी हैं। आज के इस कार्यक्रम के लिए मैं विद्यालय प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं का इण्डियन बैंक परिवार आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता है जिन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ एक जश्न के रूप में प्रारंभ किया है।

श्रीमती नेहा गुप्ता आचार्य बहिन के कुशल संचालन में विद्यालयी नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत मंचीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार चौहान ने कार्यक्रम के अवसर पर इण्डियन बैंक परिवार से आये अतिथियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...