स्वामी आलोक गिरी के संयोजन में मनाया जाएगा भव्य जन्माष्टमी महोत्सव


 भव्य होगा जन्माष्टमी महोत्सव: आलोक गिरी 


हरिद्वार 14 अगस्त (विनीत गिरी संवाददाता गोविंद कृपा कनखल ) जगजीतपुर -जमालपुर रोड पर स्थित श्री सिद्ध बलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, राज विहार, फेस -1 फुटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर कनखल हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के स्वामी आलोक गिरी महाराज शिष्य श्रीमहंत केदार गिरी महाराज के सौजन्य से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि 18 अगस्त, दिन गुरुवार को आयोजित होने वाले समारोह में भगवान श्री कृष्ण के जीवन लीला पर आधारित सुंदर झांकियों के माध्यम से बाल कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने  अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में शामिल कलाकारों को होने वाले बच्चों को स्वामी आलोक गिरी की ओर से प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत भी किया जायेगा। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...