बुद्धिनाथ मिश्र और हलधर का नागरिक अभिनंदन
पूर्वा सांस्कृतिक मंच और राष्ट्रीय कवि संगम का संयुक्त आयोजन
कवियों ने अपनी रचनाओं से काव्य की रसधारा बहाई
देहरादून 16 अगस्त (जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून )
पूर्वा सांस्कृतिक मंच और राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से सोमवार को गोविंदगढ़ स्थित स्नेहा दून एकेडमी में आयोजित समारोह में प्रसिद्ध साहित्यकार बुद्धिनाथ मिश्र और शायर जसवीर सिंह हलधर का नागरिक अभिनंदन किया गया। देर शाम तक चले इस आयोजन में गीत-गजल और कविताओं का भी लोगों ने लुत्फ उठाया। बुद्धिनाथ मिश्र को लोहिया सम्मान और हलधर जी को रेत की नदी के लिए दुष्यंत कुमार पुरस्कार मिलने पर मंच ने उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम में केडी शर्मा, महिमा श्री, मणि अग्रवाल, दर्द गढ़वाली, अवनीश मलासी,शादाब अली, धर्मेंद्र उनियाल धर्मी, कविता बिष्ट, डा. क्षमा कौशिक, झरना माथुर, डा. नूतन स्मृति, डा. अनंत मणि त्रिपाठी, राकेश जैन, अर्चना झा, नरेंद्र दीक्षित, शिव मोहन, इंदू अग्रवाल आदि ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. लालिमा वर्मा ने की, जबकि उद् घाटन स्नेहा दून एकेडमी एचएस राव ने किया। मंच के संस्थापक महासचिव सुभाष झा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और संचालन श्रीकांत श्री ने किया।
No comments:
Post a Comment