मनु मंदिर जूनियर हाई सेकेंडरी स्कूल ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निकाली तिरंगा रैली

 मनु मंदिर जूनियर हाई सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली 

हरिद्वार13 अगस्त (संजय वर्मा) आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भगवती पुरम स्थित मनु मंदिर जूनियर हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाचार्य /प्रबंधक डॉ अशोक शर्मा के निर्देशानुसार तिरंगा रैली निकाली इस रैली में छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सुनील जोशी एवं कुलसचिव डॉ राजेश अधाना विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिनकी उपस्थिति पाकर छात्र-छात्राओं ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक डॉ अशोक शर्मा ने बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी और इस आयोजन को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बताते हुए कहा कि हमें अपने घर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज पूरे सम्मान के साथ फहराना है  । देश आजादी का 75 वाँ  वर्ष मना रहा है इस उपलक्ष में इस प्रकार के आयोजन जनमानस में उत्साह व उमंग पैदा करते हैं । रैली में मुख्य रूप से उपस्थित उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सुनील जोशी , कुलसचिव राजेश आधाना ने बच्चों का नेतृत्व करते हुए




उनके इस प्रयास की प्रशंसा की विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका बहोती मैडम, श्री पदम सिंह,श्रीमती रेखा ,श्रीमती अनीता वर्मा,  आदि ने रैली में प्रतिभाग करने पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया   ।  श्रीमती बबीता,श्रीमती वंदना ,श्री प्रभात,श्री संजय,श्री मदन,आदि ने रैली को सफल बनाने मेंअपना सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व मे भाजपाईयो ने की गंगा सफाई

हरिद्वार 25 अक्टूबर  भाजपा जिला संगठन द्वारा गंगा बंदी के दौरान गणेश घाट मायापुर हरिद्वार पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें हरिद्वार लोकस...