हरिद्वार 21 अगस्त( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) 48 वी नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में आज वेद निकेतन आश्रम खड़खड़ी हरिद्वार के हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय
बृजभूषण विद्यार्थी द्वारा की गई जिस का संचालन उपसचिव एल एल एस राणा जी द्वारा किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जितेंद्र सिंह जी उपस्थित रहे अन्य अतिथि गणों के रूप में बैठक में आदरणीय कन्हैया खेवरिया, रविंद्र शर्मा राजीव शर्मा अमन गर्ग,प्रदीप चौधरी ,सुशील राठी ,नरेंद्र सिंह रौथाण , उत्तराखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आदरणीय महेश जोशी जी उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी चेतन जोशी जी, उपनिदेशक सुनील डोभाल जी खेल निदेशालय उत्तराखंड
बैठक में सुशील डोभाल जी को खेल उपनिदेशक बनने पर उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा शॉल उड़ाकर माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया
बैठक में उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आदरणीय चेतन जोशी जी द्वारा बताया गया कि 48 वी नेशनल जूनियर बालक वर्ग कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन उत्तराखंड को दिया गया है जिसका आयोजन माह नवंबर 2022 में किया जाना है।
बैठक में सर्व सम्मत निर्णय लिया गया की 48 वी जूनियर बालक नेशनल चैंपियनशिप हरिद्वार में कराई जाएगी।
बैठक में सर्व सम्मति से नेशनल चैंपियनशिप आयोजक व सह संयोजक का चयन किया गया जिसमें संयोजक के रूप में डा. जितेन्द्र सिंह जी वह सह संयोजक कन्हैया खेवड़िया जी को नियुक्त किया गया जिनकी देखरेख में इस नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा संयोजक सहसंयोजक जी को उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन वह समस्त जिला कबड्डी एसोसिएशन संपूर्ण सहयोग करेंगे।
उपस्थित समस्त मुख्य अतिथि अतिथि गणों द्वारा अपने संबोधन में नशा मुक्त प्रदेश में हरिद्वार बनाने के लिए समय-समय पर खेलों को बढ़ावा दें उनका आयोजन किए जाने पर बल दिया होने वाली नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में भी सभी अतिथि गणों द्वारा तन मन धन से सहयोग दिया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे आदरणीय ब्रजभूषण विद्यार्थी जी द्वारा अंत में सभी से इस नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप को सफल बनाने का आह्वान किया वह उन्होंने कहा युवाओं को नशे से मुक्त करने के लिए युवाओं को खेलों की तरफ लाना पड़ेगा छोटे बड़े खेल आयोजन कराने पड़ेंगे शहरों में गांव में छोटे-छोटे खेल क्लब बनाने पड़ेंगे हम सभी प्रयास करेंगे तो यह सफल होगा अंत में सभी का पुनः अभिवादन का बैठक की समाप्ति की घोषणा की।
बैठक में उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन की पूरी कार्यकारिणी व प्रदेश के समस्त जनपदों कि जनपद इकाइयों के अध्यक्ष मंत्री जिनमें देहरादून से विमल डबराल जी किशन डोभाल जी आदेश डबराल जी उत्तरकाशी से शिशुपाल सिंह टिहरी से दिनेश कैनतुरा जी, उधम सिंह नगर से हर्षदीप जी, नैनीताल से परमजीत सिंह पम्मा जी, मनमोहन बसेड़ा ,रुद्रप्रयाग से नरेंद्र रोथाण जी, बैठक में अन्य नितिन राठी ,मनीष राठी ,ऋषि पाल जी, रवि राठी ,सुमित कुमार, नागेंद्र जी ,जय देव जी श्री जगपाल ,जी रुपिंदर जी आदि कबड्डी खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment