खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित की खेल प्रतियोगिता

हरिद्वार/



पथरी 29 अगस्त नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार ( युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार ) के तत्वाधान में  राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में . परस्परं युवा मंडल के द्वारा ब्लाक बहादराबाद ,ग्राम दुर्गागढ   में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभागी बालक तथा बालिका वर्ग के खिलाडियों को दौड़ 400 / 600 मीटर ,लम्बी कूद, ऊँची कूद, खो- खो  आदि खेल कराए गए .जिसमे 70 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया . प्रथम, द्वितीय, तृतीय  स्थान के विजेताओ को सम्मान के साथ पुरुस्कृत किया गया |

कार्यक्रम में उपस्थित नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी श्री सत्यदेव आर्य के द्वारा गंगा स्वछता की शपथ एवं युवाओ को संकल्पित होकर इस अभियान में अपनी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया, नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री धरम सिंह रावत ने मेजर ध्यानचंद खेल जगत के महानायक जी का जीवन परिचय बता कर युवाओ को खेल की ओर  प्रोत्साहित किया, अंत  में परस्परं युवा मंडल के अध्यक्ष  सदक्ष पराशर के द्वारा युवा मंडल गठित करने की जानकारी दी गई .और नेहरु युवा केंद्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नितीन चौहान ,ब्लाक बहादराबाद एवं ग्राम दुर्गागढ़  के पूर्व प्रधान, स्पेयर हेड अंकुल, आरती, सुहानी, एव एनी युवा उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...