युवा मंडलो में नजर आ रहा है, आजादी के अमृत महोत्सव का जोश
हरिद्वार 3 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस पर्व पर विशेष रूप से देश के ग्रामीण अंचलों में प्रत्येक घर में तिरंगा फहराने के लिए युवा मंडलों को घर-घर जाकर लोगो को जागरूक' करने के लिए कहा जा रहा है ।नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के कार्यालय में युवा मंडलो की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विकास खंडों के 40 स्वयंसेवकों ने भाग लिया एवं विभन्न कॉलोनीयो में हर घर तिरंगा रैली निकाली गई। बैठक में जिला युवा अधिकारी रविंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश भर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 225 युवा मंडलो का गठन किया जा रहा है जो लोगों को प्रेरित करेंगे। इसके लिए जनपद के प्रत्येक विकासखंड में युवा मंडलों का गठन किया जा रहा है ।विभाग के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक धर्म सिंह रावत ने कहा कि जनपद में विभिन्न तिथियों में युवा मंडल विकास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें युवा मंडल बनाए जाएंगे युवा मंडलों में आजादी का अमृत महोत्सव का जोश दिखाई दे रहा है ।कार्यालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है ।रोहित पाल अध्यक्ष नारसन युवा मंडल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकासखंड में 75 फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे बैठक में सतीश कुमार ,दीपक कुमार ,अनुज, भावना आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment