राम कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

 विशाल भंडारे  के साथ हुआ, शिव शक्ति सेवादल के श्री राम कथा का समापन 


भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, चारों ओर गूंजी भगवान राम के जयकारों की गूंज 



हरिद्वार 7 अगस्त ( विनीत गिरी संवाददाता गोविंद कृपा कनखल) शिव शक्ति सेवा दल कनखल की ओर से आयोजित श्री राम कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान श्री राम के जयकारे लगाए। 

 गौरतलब है कि शिव शक्ति सेवा दल, कनखल, हरिद्वार के 28 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में  प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर, राजघाट में आयोजित श्री राम कथा का आयोजन किया गया। वृन्दावन से पधारे कथा व्यास विवेक शुक्ला के मुखारविंद से भक्तों ने राम कथा का आनंद लिया। रविवार को कथा के समापन पर  भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान श्री राम और भोलेनाथ के साथ राधाकृष्ण का जयकारे लगायें। इस मौके पर फतेह भारद्वाज, विपिन देव शर्मा, राजेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, उमेश कुशवाहा, तरुण सैनी, वंश सैनी,  अमित गौतम, अजय शर्मा, बाला रानी, अनिता देवी, लखनऊ,  उर्मिला देवी, सुषमा, अर्चना, डोली, नेहा एवं शिव शक्ति सेवा दल परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...