आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ऋषि कुल में शुरू हुआ तीन दिवसीय संस्कृत उत्सव

हरिद्वार 12 अगस्त (संजय वर्मा )आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषि कुल परिसर में



संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में  अनाटॉमी हॉल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार जोशी एवं कुलसचिव डॉ राजेश अधाना के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय संस्कृत दिवस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर बी.ए.एम.एस. बैच 2021 की छात्राओं एवं कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर सुमन मिश्रा द्वारा संस्कृत गीत गायन प्रस्तुति के माध्यम से की गई, इसके बाद  "संस्कृत भाषा का महत्व" विषय पर प्रोफेसर दिनेश चंद्र सिंह  निदेशक ऋषि कुल परिसर, हरिद्वार; संस्कृत दिवस कार्यक्रम संयोजिका संस्कृत एवं मौलिक सिद्धांत विभाग की  प्रोफेसर  सुमन मिश्रा, शरीर  रचना विभाग की प्रोफेसर( डॉ )माधवी  गोस्वामी, शरीर क्रिया विभाग की प्रोफेसर (डॉ )सीमा जोशी, कौमार भृत्य विभाग की प्रोफेसर (डॉ )रीना दीक्षित, स्वस्थ एवं योग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय   ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर महेश चंद्रा के द्वारा "हर घर तिरंगा " कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे का वितरण कार्यक्रम में उपस्थित परिसर निदेशक प्रो (डॉ) डी. सी. सिंह, उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्र /छात्रोंको  दिया गया  और अपने उदबोधन में राष्ट्रीय ध्वज से  संबंधित प्रोटोकॉल को उल्लेखित किया। आज के इस कार्यक्रम में प्रोफेसर (डॉ )के के शर्मा विभागाध्यक्ष पंचकर्म विभाग, प्रो. (डॉ )अजय  गुप्ता विभागाध्यक्ष शल्य तंत्र,प्रो. (डॉ) नरेश चौधरी विभागाध्यक्ष शरीर रचना  विभाग, डॉ रमेश चंद्र तिवारी एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष अगद तंत्र विभाग, डॉ. शैलेंद्र प्रधान,डॉ शशिकांत तिवारी,डॉ  सौरमी, डॉ  पारुल  शर्मा आदि शिक्षक गण एवं  शरीर रचना विभाग, अगद तंत्र विभाग के एम. डी. स्कॉलरस और बी.ए. एम.एस. 2021 बैच की विशेष उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...