ऋषि कुल में हुआ संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार 13 अगस्त (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )


आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में   शरीर रचना भवन में संभाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम एवं ऋषिकुल परिसर से तिरंगा यात्रा जन जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।* उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार जोशी एवं प्रभारी कुलसचिव डॉ राजेश अधाना के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय संस्कृत दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन "संस्कृत भाषा की उपादेयता"  विषय पर संभाषण प्रतियोगिता में बी. ए. एम. एस.बैच 2021की छात्राओं आशमा परबीन ,विशाखा चौधरी,शबाना परबीन, युक्ता पाण्डेय, मीनाक्षी नेगी और अनिशा ने प्रतिभाग किया।इस संभाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रो.(डॉ )सीमा जोशी, प्रो.(डॉ )माधवी गोस्वामी,प्रो. (डॉ )रीना दीक्षित,डॉ. शोभित कुमार वार्ष्णेय ने ज्यूरी के रूप में किया और सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया  । प्रो.(डॉ ) दिनेश चंद्र सिंह  निदेशक ऋषि कुल परिसर, हरिद्वार ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के लिए उपस्थित प्रतिभागियों को,सभी शिक्षकों, स्नातक /स्नातकोत्तर छात्र /छात्राओं को एवं कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर सुमन मिश्रा को विशेष धन्यवाद एवं शुभकामनाए दी।संस्कृत दिवस कार्यक्रम संयोजिका संस्कृत एवं मौलिक सिद्धांत विभाग की  प्रोफेसर  सुमन मिश्रा  एवं योगाचार्य ज्ञान प्रकाश सिंह ने *संस्कृत भाषा की उपादेयता* विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज ऋषिकुल परिसर में  तिरंगा यात्रा जन जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत तिरंगा यात्रा जन जागरूकता रैली ऋषिकुल परिसर के मुख्य गेट से देवपुरा चौक तक और वापस देवपुरा चौक से ऋषिकुल परिसर तक उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी एवं प्रभारी कुलसचिव डॉ राजेश अधाना के निर्देशन में ऋषिकुल परिसर के समस्त शिक्षक /चिकित्सक गणों के, कर्मचारियों के और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में आयोजित की गई। आज के इस कार्यक्रम में प्रो. सुमन मिश्रा, प्रो. के के शर्मा, प्रो.अजय  गुप्ता, प्रो. अनूप कुमार गक्खड़, प्रो नरेश चौधरी ,प्रो.ओ पी सिंह, डॉ एस.पी. वशिष्ठ, डॉ सीमा जोशी, प्रो. रूबी रानी अग्रवाल,डॉ रीना दीक्षित,डॉ उषा शर्मा,डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय, डॉ  विशाल  वर्मा,डॉ सुरेश चौबे, डॉ माधवी गोस्वामी, डॉ संजय सिंह, डॉ. संजय त्रिपाठी,डॉ संजय गुप्ता, डॉ शुचि  मित्रा, डॉ यादवेन्द्र,डॉ भावना मित्तल,डॉ. रमेश चंद्र तिवारी , डॉ मनीषा दीक्षित, डॉ गुंजन शर्मा, डॉ  रेनू राव,डॉ. विमल कुमार,डॉ प्रवेश कुमार, डॉ  हेम प्रकाश, डॉ अरुण कुमार,डॉ महेश कुमार, डॉ वेद भूषण शर्मा, डॉ.सतीश,डॉ शैलेंद्र प्रधान,डॉ शशिकांत तिवारी,डॉ  सौरमी, डॉ  पारुल  शर्मा, डॉ अंजलि,डॉ पंकज, डॉ सुबेक कुलश्रेष्ठआदि शिक्षक/चिकित्सक गण एवं  सभी विभागो के एम. डी. स्कॉलरस और बी.ए. एम.एस. के छात्र छात्राएं,  ऋषिकुल परिसर के समस्त कर्मचारी गण ने उत्साह पूर्वक तिरंगा यात्रा जन जागरूकता रैली कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और भारत माता की जय,वंदे मातरम आदि उद्घोषों के द्वारा वातावरण को देशभक्ति की भावना से भर दिया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व मे भाजपाईयो ने की गंगा सफाई

हरिद्वार 25 अक्टूबर  भाजपा जिला संगठन द्वारा गंगा बंदी के दौरान गणेश घाट मायापुर हरिद्वार पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें हरिद्वार लोकस...