ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज चिकित्सालय ने सुभाष गढ़ में लगाया निशुल्क चिकित्सा कैंप


हरिद्वार / सुभाष गढ़ लक्सर 3 अगस्त  ( पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर)   ऋषिकुल परिसर अंगीकृत गांव सुभाष गढ़ में चमन पैलेस स्थान पर आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं स्वास्थ्य


रक्षणं योजना कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, ऋषिकुल परिसर ,हरिद्वार के  स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग एवं अगद तंत्र विभाग द्वारा माननीय कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून, प्रो (डॉ) सुनील कुमार जोशी जी के निर्देशन में एवं   परिसर निदेशक, ऋषिकुल परिसर  प्रो डॉ दिनेश चन्द्र सिंह, डॉ  शोभित कुमार वार्ष्णेय एवं डॉ रमेश चंद्र तिवारी, विभागाध्यक्ष अगद तंत्र के मार्गदर्शन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन किया  गया जिसमें 60 से अधिक रोगियों को विभिन्न जीवन शैली जन्य एवं अन्य रोग  सम्बंधित मरीजों को   निःशुल्क  विभिन्न औषधियाँ, सैनीटाइजर, मास्क वितरण किया साथ ही एक्स सोल्जर इंटर स्कूल सुभाष गढ़ में डॉ प्रियंका शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर स्वस्थ वृत्त विभाग और  डॉ मनीषा दीक्षित एसोसिएट प्रोफेसर, अगद तंत्र विभाग द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी जानकारी दी गयी एवं योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया एवं   शिविर में आये मरीजों को  कोरोना से बचाव सम्बंधित जानकारी दी गयी l

इस अवसर पर  शिविर संयोजक  एसो. प्रो. & विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग  डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय एवं डॉ रमेश चंद्र तिवारी एसो. प्रो. &विभागाध्यक्ष अगद तंत्र विभाग ;सह संयोजिका स्वस्थवृत्त एवं योग  वि. की असिस्टेंट प्रो. डॉ प्रियंका शर्मा, डॉ मनीषा दीक्षित,योगाचार्य डॉ  ज्ञान  प्रकाश सिंह  ने उपस्थित सभी मरीजों को रोग सम्बंधित परामर्श के साथ  सयमित  दिनचर्या,विभिन्न रोगों में पथ्य -अपथ्य ,इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग, प्राणायाम, ऋतु अनुसार संतुलित पोषक आहार आदि   को  अपनाने की सलाह दी गयी जिससे  शरीर हर प्रकार के रोगों व वायरसों से लड़ने में सक्षम हो जाता है,अतः सभी को इसका उपयोग करना चाहिए व अन्यों को भी इस हेतु प्रेरित करने का आवाहन किया।

इस अवसर पर एम.डी. स्कॉलर डॉ कंचन पंत, डॉ ज्योति नेगी, डॉ ज्योति पंवार,डॉ मोहर, डॉ साक्षी,डॉ रीना, बी.ए.एम. एस. तृतीय वर्ष छात्र /छात्रा  निखिल, अपूर्वा,वाहन चालक श्री अनिल एवं चमन पैलेस के शिविर संयोजक श्री आर. के. शर्मा आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया l

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...