सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मायापुर , सप्तत्रषि में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व







 हरिद्वार 10 अगस्त (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) बुधवार को तुला राम गोपाल दास मित्तल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मायापुर  विद्यालय में रक्षा बंधन का कार्यक्रम  हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री करनेश कुमार सैनी ने कहा कि रक्षाबन्धन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व भाई बहन का पवित्र प्यार का त्योहार है । इसके साथ ही उन्होंने रक्षा बंधन से सम्बंधित प्रेरक प्रसंग शिशुओ की सुनाऐ । विद्यालय मैं पढ़ने वाली बहनों के द्वारा सहपाठी भैयाओं की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधा गया । इस अवसर पर विद्यालय की ओर से शिक्षकों और अध्यापिकाओ ने बच्चों को रक्षाबंधन के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय शिक्षा पद्धति के अंतर्गत मात्र विद्या भारती के स्कूलों में ही सहपाठी एक दूसरे को भैया बहन कह कर पुकारते हैं और टीचर्स भी उनहे भैया बहन ही कहते हैं। जिससे एक ओर हमेशा के लिए एक पवित्र बंधन बच्चों के बीच में बनता है वही विद्यालय परिवार और बच्चों में अपनत्व की भावना भी आती है। इस पर्व को लेकर शिक्षकों ने रक्षाबधन के धार्मिक और ऐतिहासिक, सामाजिक प्रसंगों से भैया बहनों को अवगत कराया। विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका अल्पना दीदी आदि ने भी बच्चों को अवगत कराया। वहीं दूसरी ओर स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सप्त ऋषि चुंगी में प्रधानाचार्य अशोक चौहान के संयोजन में भैया बहनों के बीच रक्षा बंधन पर्व मनाया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी बच्चों ने मंगलसूत्र के रूप में रक्षा सूत्र बांधने प्रधानाचार्य श्री अशोक चौहान ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे पर्व भारतीय संस्कृति के अनुपम उदाहरण हैं यह उन पाश्चात्य त्योहारों से अलग हैं जो मित्रता के नाम पर मजाक बनकर रह गए हैं इस अवसर पर प्रियंका अरोड़ा सहित अध्यापक अध्यापिका ने बच्चों को संबोधित किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...