शांतिकुंज में निकाली गई तिरंगा रैली


 शांतिकुंज परिवार ने निकाली भव्य तिरंगा रैली

देश विदेश से आये साधक हुए शामिल


हरिद्वार १४ अगस्त (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में श्रीराम मत्त के नाम से जाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के सपनों को पूरा करने में जुटा अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज ने परिसर में स्थापित १२० फीट ऊंचे तिरंगे को सलाम कर भव्य तिरंगा रैली निकाली। देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली के दौरान शांतिकुंज के प्रज्ञा बैण्ड के बच्चे देशभक्ति गीत बजाते हुए प्रथम पंक्ति में चल रहे थे, तो वहीं उसके पीछे यूएसए, यूके, कनाडा, चीन, न्यूजीलैण्ड आदि देशों सहित छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उप्र, उत्तराखण्ड आदि राज्यों से आये साधकों सहित शांतिकुंज के कार्यकर्त्ता भाई बहिन राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत हाथों में तिरंगा लहराते चल रहे थे। पीतवस्त्रधारी साधक पूरे उत्साह एवं जोश के साथ वंदे मातरम्, भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रभक्ति के गीत बज रहे थे। देश भर में राष्ट्रभक्ति की भावना को जगाने के उद्देश्य से मनाये जाने के अलावा आजादी का अमृत महोत्सव भारत के लोगों और जांबाज सिपाहियों को समर्पित है।

अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि आतंकियों द्वारा जिस तरह हमारे सैनिकों पर हमला किया जा रहा है, कष्टप्रद है। हमें सभी को मिलकर भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि ऐसी वारदातें न हों। हमारे सैनिकों की सुरक्षा में जुटे होने के कारण ही हम सुरक्षित हैं। हम सबको उन वीर सैनिकों व सुरक्षाप्रहरियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थनाएँ करनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...