रुड़की 3 अगस्त (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की )
ग्राम हद्दीपुर ग्रंट में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का महा आयोजन किया गया ।जिसके यज्ञ आचार्य पंडित त्रिपुरारी झा एवं परम पूज्य गुरु जी ब्रह्मलीन स्वामी नरेश गिरी जी महाराज की प्रेरणा स्रोत एवं क्षेत्रवासियों की सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सैनी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव मा० रजनीश सैनी ने भगवान शिव शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों भक्त जनों को अपने संबोधन में करोड़ों वर्षों से सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति को अपनाने पर विशेष रुप से आह्वान किया। शिव मंदिर समिति रजिस्टर्ड हद्दीपुर ग्रंट की ओर से समिति के अध्यक्ष मुकेश सैनी एवं कार्यक्रम संयोजक मा०राजीव सैनी ,अरुण सैनी के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे। शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को 5 अगस्त 2022 को विशाल भंडारे के साथ समापन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment