एसएम जेएनपीजी कॉलेज में रितु खंडूरी ने हर घर तिरंगा यात्रा रैली को किया रवाना


विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी साबित होगी नई शिक्षा नीति : श्रीमती रीतू खण्डूडी

 जन अभियान बन चुका है हर घर तिरंगा अभियान: श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी 




 महाविद्यालय द्वारा किया गया हर घर तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन

हरिद्वार   14 अगस्त (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) एस एम जे एन पी जी कालेज के प्रांगण में श्रीमती रीतू खण्डूडी, माननीया अध्यक्ष, विधान सभा उत्तराखण्ड सरकार  ,श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति, श्रीमहन्त राम रतन गिरी जी महाराज, सचिव पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर श्री महंत ललितानंद गिरि, व काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार द्वारा द्वारा शौर्य दीवार पर पुष्पाजंलि अर्पित व द्वीप प्रज्ज्वलन कर आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा यात्रा श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज व श्रीमती रीतू खण्डूडी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। यात्रा प्रारम्भ से पूर्व माननीय श्रीमती खण्डूडी सहित समस्त अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। 

हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रीतू खण्डूडी, माननीय अध्यक्ष विधानसभा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम सबके लिए गौरव की बात है कि आज देश के प्रत्येक कौने-कौने में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जिससे हर उम्र के लोग इसके साथ जुड़ रहे हैं तथा पूरा भारत वर्ष तिरंगामय हो रहा है। माननीया श्रीमती खण्डूडी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का तिरंगे के प्रति उत्साह देख कर कहा कि प्रदेश में शिक्षा का विकास प्रत्येक मायने में तेजी से हो रहा है, जिसका उदाहरण अभी हाल ही में, उत्तराखण्ड राज्य द्वारा नई शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य  बना है, जो उत्तराखण्ड वासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति प्रत्येक विद्यार्थी के लिए सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में प्रत्येक छात्र-छात्रा अपनी पसन्द का विषय पढ़कर कामयाबी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने काॅलेज की तिरंगा यात्रा के शुभारम्भ के लिए उनको बुलाया है जो मेरे लिए गौरव की बात है।  

श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष काॅलेज प्रबन्ध समिति ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में हर घर तिरंगा तथा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, ये राष्ट्रीय गौरव और अपनेपन की भावना पैदा करने के लिए है। उन्होंने सभी से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा उन समस्त वीरों की याद दिलायेगा जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक राष्ट्रीय ध्वज का स्वपन देखा था। श्रीमहन्त ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हर घर तिरंगा अभियान जन अभियान बन चुका है। 

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत प्रेषित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा के प्रति छात्र-छात्राओं सहित प्रत्येक वर्ग में भारती उत्साह है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस विशेष महत्व रखता है क्योंकि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। 

इस अवसर पर तिरंगा यात्रा से पूर्व अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें अर्शिका, गौरव बंसल एवं टीम ने तथा मेहताब आलम ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर काॅलेज की वार्षिक पत्रिका ‘अभिव्यक्ति’ का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि यात्रा काॅलेज परिसर से प्रारम्भ होकर गोविन्दपुरी, चन्द्राचार्य चौक, शंकराश्रम, आर्यनगर से होते हुए वापिस शंकराश्रम, चन्द्राचार्य चौक, ऋषिकुल, देवपुरा, शिवमूर्ति, ललतारौ पुल, मुख्य डाक घर, शहीद पार्क में नमन करते हुए बिरला घाट, गुजरांवाला भवन, पंचायती अखाड़ा रोड़ होते हुए चरण पादुका स्थल निरंजनी पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर काॅलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं, डॉ तेजवीर सिंह तोमर, डॉ मनमोहन गुप्ता डॉ शिव कुमार चौहान,डॉ मनोज सोही, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डॉ नलिनी जैन, विनय थपलियाल,डॉ जे सी आर्य, डॉ सुषमा नयाल, रिचा मिनोचा,   रिकंल गोयल, डॉ प्रज्ञा जोशी, डॉ पूर्णिमा सुन्दरियाल, आस्था आनंद, डॉ वैभव शर्मा डॉ अजय पाठक, सतीश कुमार  जैन , विशाल गर्ग, मनोज गर्ग,डां प्रदीप त्यागी,  विनीत सक्सेना, डा लता शर्मा, पुनीता शर्मा, मोहन चंद पान्डेय,एवंप्राध्यापकगण व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...