ऋषिकेश में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की बैठक हुई संपन्न




बायोटैक्नोलॉजी, माइक्रोबाइलॉजी, कम्प्यूटर विज्ञान एव इन्फॉरमेषन साइंस, पत्रकारिता (जर्नलिज्म एण्ड मॉस कॉम्यूनिकेषन), रक्षा एवं स्त्रातीजिक अध्ययन, योग, चित्रकला एवं चित्रकारी इत्यादि पाठ्यक्रमों का परिसर ऋशिकेष में सृजित किये जाने प्रस्ताव पारित। इसके साथ साथ छात्रहित के कई मुद्दों पर हुए अहम निर्णय।

 ऋषिकेश 13 अगस्त (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश ) विवि की शैक्षिक परिषद की बारहवीं बैठक डॉ0 पी0 पी0 ध्यानी, कुलपति की अध्यक्षता में  आहूत की गयी। बैठक में सम्मानित सदस्यों द्वारा ऑनलाईन एवं ऑफलाईन मोड में प्रतिभाग किया गया।  शैक्षिक परिषद के सदस्य सचिव/कुलसचिव खेमराज भट्ट द्वारा सदन ऐजेन्डा के मुख्य बिन्दुओं को सदन के सम्मुख  प्रस्तुत किया गया तदोपरान्त  सर्वसम्मति से निम्नांकित निर्णय लिये गये।

शासनादेष संख्या-606(1)/ग्ग्प्ट.ब्.1/2022-12(12)/2022 दिनांक 28 जुलाई, 2022 के अनुक्रम में वर्ष 2022-23 से प्रारम्भ होने वाली परीक्षायें नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टरवार संचालित किये जाने का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत नवीन शिक्षा पाठ्यक्रम के समायोजन तथा परिवर्तन  एवं परिवर्धन हेतु विश्वविधालय अधिनियम की धारा 13(7) तथा 35(1) के क्रम में विष्वविद्यालय द्वारा गठित अध्यापन समिति (बी0ओ0एस0) द्वारा संकायवार तैयार किये गये पाठ्यक्रमों का अनुमोदन किया गया। विष्वविद्यालय के षैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु वार्षिक कलैण्डर का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय स्तर पर व्यावसायिक स्वरोजगारपरक एक वर्षिय/छः माह अवधि के नवीन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के अनुमोदन हेतु मा0 कुलपति जी को अधिकृत किये जाने का अनुमोदन किया गया। कुलपति द्वारा कुलसचिव को निर्देषित किया गया कि ऋशिकेश परिसर हेतु एक वर्षीय एवं छः माह का स्वरोजगारपरक पाठ्यक्रम परिसर के विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों द्वारा तैयार किये गये हैं उन्हें कुलपति के सम्मुख स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया जाय, सत्र 2022-23 से उनमें प्रवेश प्रक्रिया चालू हो सके। उत्तरकाशी जनपद को सीमान्त क्षेत्र के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी एवं अन्य सम्बद्ध महाविद्यालयों में व्यापक छात्रहित को देखते हुये स्नातक स्तर पर ड्राइंग एण्ड  पेन्टिंग (चित्रकला) विषय में प्रवेश हेतु इण्टरमीडियेट स्तर पर ड्राइंग एण्ड  पेन्टिंग विषय की अनिवार्यता में छूट प्रदान किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया। इसी तरह बी0सी0ए0/बी0बी0ए0 पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु न्यूनतम अर्हता इण्टरमीडियेट (पी0सी0एम0) के स्थान पर हाईस्कूल गणित किये जाने का भी अनुमोदन प्रदान किया गया। कोविड-19 के कारण बी0एड0 सत्र 2019-21 प्रथम वर्ष की परीक्षायें देने से वंचित छात्र-छात्राओं को छात्रहित में एक अवसर देते हुये बी0एड0 सत्र 2021-23 प्रथम वर्ष के साथ या विषेश अनुमति के साथ प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पादित किये जाने एवं सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रायें जो कोविड-19 के कारण अपनी बैक पेपर परीक्षा का आवेदन नहीं कर पाये हैं, उन छात्र-छात्राओं को एक अवसर देते हुये उनकी बैक पेपर परीक्षा सम्पादित करवाने जाने की अनुमति प्रदान की गयी। कतिपय छात्र-छात्रायें विगत सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाओं से वंचित रह गये हैं परन्तु उनके द्वारा लिखित परीक्षायें उत्तीर्ण की जा चुकी हैं, ऐसे छात्र-छात्राओं को सम्बन्धित सेमेस्टर (सम सेमेस्टर के साथ सम एवं विषम के साथ विषम) की प्रयोगात्मक परीक्षा 1000.00 रू0 जमा करने के पश्चात कराये जाने की अनुमति प्रदान की गयी। पं0ल0मो0शर्मा परिसर, ऋशिकेश में बायोटैक्नोलॉजी, माइक्रोबाइलॉजी, कम्प्यूटर विज्ञान एव इन्फॉरमेशन साइंस, पत्रकारिता (जर्नलिज्म एण्ड मॉस कॉम्यूनिकेषन), रक्षा एवं स्त्रातीजिक अध्ययन, योग, चित्रकला एवं चित्रकारी, बी0ए0 बी0एड0,बी0एस0सी0 बी0एड0 एवं बी0कॉम बी0एड0, बी0ए0 एल0एल0बी0 इत्यादि विभागों के सृजन किये जाने का परिषद द्वारा निर्णय लिया गया तथा इसका नियमानुसार प्रस्ताव स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किये जाने को कहा गया।  सदन द्वारा नई शिक्षा  नीति 2020 को  भारत सरकार तथा शासन द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुरूप क्रियान्वित किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके साथ साथ परिसर ऋशिकेश में 05 स्नातक स्तर पर स्वीकृत पाठ्यक्रमों को स्नातकोत्तर स्तर पर उच्चीकृत किये जाने हेतु स्पष्ट प्रस्ताव, व्ययभार इत्यादि सहित शैक्षिक परिषद की आगामी बैठक में प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया।  बैठक में कुलसचिव खेमराज भट्ट, परीक्षा नियन्त्रक, प्रो0 एम0 एस0 रावत, परिसर के समस्त संकायाध्यक्ष, समस्त विभागाध्यक्ष, प्रो0 ऐ0 के0 तिवारी, प्राचार्य, प्रो0 एस0 सी0 पुरोहित, संकायाध्यक्ष, दून वि0वि0, कुमाऊ विष्वविद्यालय के प्रो0 मावडी, मुक्त विष्वविद्यालय के प्रो0  पन्त, डॉ0 हेमन्त बिश्ट, सहायक परीक्षा नियन्त्रक, डॉ0 राजेश पालीवाल विष्वविद्यालय के नव आगन्तुक परीक्षा नियन्त्रक, प्रो0 वी0 पी0 श्रीवास्तव, एस0 डी0  नौटियाल, प्रभारी प्रशासन इत्यादि सम्मिलित हुये।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व मे भाजपाईयो ने की गंगा सफाई

हरिद्वार 25 अक्टूबर  भाजपा जिला संगठन द्वारा गंगा बंदी के दौरान गणेश घाट मायापुर हरिद्वार पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें हरिद्वार लोकस...