इंग्लैंड से आए गुजराती हिंदू तीर्थयात्री कर रहे हैं श्री स्वामिनारायण आश्रम में अनुष्ठान

 श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य में लंदन के हिंदू तीर्थयात्री कर रहे हैं भगवान शिव की पूजा


हरिद्वार 28 अगस्त (संजय वर्मा ) श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में परम पूज्य श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य एवं श्री स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज के संयोजन में श्रावण मास में गुजराती लंदन प्रवासी भक्तों के माध्यम से भगवान शिव की पूजा अर्चना यज्ञ हवन ,गौ,  पूजन ,ब्राह्मण पूजन, संतों का भंडारा आदि धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं, उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज ने बताया कि इन दिनों गुजराती समुदाय श्रावण मास मना रहा है , जिसमें विश्व भर में फैले गुजराती अपनी अपनी भावनाओं के अनुरूप तीर्थ स्थानों पर जाकर भगवान शिव की प्रसन्नता के लिए अनुष्ठान आयोजित कर रहे हैं । श्री स्वामी नारायण घाट पर संत जनों के सानिध्य में गंगा पूजन कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं श्रद्धालु भक्त ,चंद्रकांत भाई पटेल लंदन वालों की ओर से श्री स्वामि




नारायण आश्रम भूपतवाला में सावन मास पर्यंत अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है । भगवान शिव की प्रसन्नता के लिए यज्ञ हवन रुद्राभिषेक इत्यादि  प्रतिदिन आयोजित  किया  जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...