गुजराती श्रद्धालुओं ने श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य में किया गंगा पूजन

 गुजराती श्रावण मास में श्रद्धालु भक्तों ने  श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य में की गंगा आरती 

हरिद्वार 25 अगस्त ( संजय वर्मा)  सनातन हिंदू धर्म के विभिन्न मतों मतांतरो, संप्रदायों  में जहां धार्मिक पर्व अलग-अलग तिथी और महीनों में मनाए जाते हैं वहीं गुजरात में इस समय श्रावण मास मनाया जा रहा है। श्रावण मास के उपलक्ष में गुजरात के कई शहरों से 750 लोग कांवड़ और गंगाजल लेने संत समिति हिंदू धर्म सेना के संयोजन में हर की पौड़ी पहुंचे, जहां पर स्वामीनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य में श्री स्वामीनारायण संप्रदाय के संत जनों  विजय बापू, राम रतन दास जी महाराज



,  राजेंद्र बापू आदि महंतो महामंडलेश्रवरोे सैकड़ों गुजराती श्रद्धालु भक्तों के साथ हर की पौड़ी पर गंगा पूजन किया और गुजरात रवाना होने से पूर्व गंगाजल लेकर श्री गंगा जी की अर्चना वंदना पूजन किया ।इस अवसर पर श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला हरिद्वार के संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज ने बताया कि गुजरात के विभिन्न शहरों से इन दिनों हमारे आश्रम में सैकड़ों श्रद्धालु भक्त श्रावण मास में यज्ञ अनुष्ठान हवन पूजन संत भंडारे का आयोजन कर रहे हैं। अपने अपने स्थानों पर वापस जाने से पहले आज सभी गुजराती श्रद्धालु भक्तों ने गुरुदेव श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य में गंगा पूजन किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...