गुजराती श्रद्धालु भक्तों को श्री स्वामिनारायण आश्रम आशीर्वाद देने पहुंचे श्री महंत देवानंद सरस्वती महाराज

 हरिद्वार 29 अगस्त (संजय वर्मा )परम पूज्य सद्गुरु श्री प्रेम प्रकाश दास जी स्वामी तथा सतगुरु सत्संग जीवन दास जी स्वामी की प्रेरणा से अहमदाबाद निवासी भगवान भाई जय भाई पटेल ,हशमती पुत्र अप्पू भाई पुत्री हीना जेन परिवार की ओर से श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में सदगुरुदेव स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य में गुजराती श्रावण मास में प्रतिदिन यज्ञ अनुष्ठान ,रूद्र अभिषेक, महायज्ञ, गौ पूजन ,गंगा स्नान, गंगा पूजन ,संत भोजन भंडारा, ब्राह्मण सेवा, गौ सेवा प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं। अहमदाबाद से आए श्रद्धालु भक्तों ने 700 संत जनों ,बटुक ब्राह्मणों को भोजन प्रसाद दक्षिणा वस्त्र इत्यादि वितरित कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर सदगुरुदेव स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज ने कहा कि संपूर्ण श्रावण मास में श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में धार्मिक अनुष्ठान अनवरत आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें देश विदेश से आए सैकड़ों शिव भक्त शामिल होकर भगवान शिव की प्रसन्नता हेतु रुद्राभिषेक यज्ञ, हवन ,गो पूजन, संत सेवा, के पुण्य कार्य कार्य कर रहे हैं। आज के अनुष्ठान में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्री महंत देवानंद सरस्वती महाराज मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिनका स्वागत आश्रम के संचालक आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज, जयेंद्र स्वामी ,गंगा गंगा सागर स्वामी, योगेश भगत ,नीरज भाई,


एवं यजमान परिवार ने 


किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...