कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा 13-15 अगस्त तक मनाया जा रहा है आजादी का अमृत महोत्सव।
हरिद्वार /ज्वालापुर 14 अगस्त (रजत अरोड़ा संवादाता गोविंद कृपा ज्वालापुर )कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष वैशाली शर्मा ने राहगीरों और संस्थाओं में तिरंगा वितरण किया और उसका महत्व बताया। ध्वज में केसरिया रंग 'शक्ति और साहस' का ,सफेद रंग शांति और सच्चाई का और हरा रंग धरती की उर्वरता, वृद्धि और शुभता का प्रतीक है।इसके अलावा बीच में बना अशोक चक्र जीवन की गतिशीलता का संदेश देता है। वैशाली शर्मा ने बताया कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया है, हम सभी उसी का पालन करते हुए और शहीदों को याद करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। वैशाली ने वीर सपूतों और वीरांगनाओं को याद करते हुए नारे लगाये और कहा कि भारत की आज़ादी इनके बलिदान के फलस्वरुप हमें मिली है और हम सभी भारतवासी इसके लिए कृतज्ञ हैं। वैशाली ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री के “हर घर तिरंगा” अभियान में भागीदार बनें और अपना योगदान देकर इस अभियान को सफल बनाएँ।
No comments:
Post a Comment