नगर पंचायत भगवानपुर अध्यक्ष श्रीमती सहती राकेश की अध्यक्षता में तिरंगा रैली निकाली गई। भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने तिरंगा रैली को झंडी दिखाकर किया प्रारंभ।*
*भगवानपुर 13 अगस्त ( कमल वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर ) नगर पंचायत भगवानपुर अध्यक्ष श्रीमती सहती राकेश की अध्यक्षता में तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में करीब हजारों लोग इस में सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने भगवानपुर नगर पंचायत कार्यालय से झंडी दिखाकर रैली को प्रारंभ किया। नगर से रैली प्रारंभ होकर मेन रोड से होकर खानपुर चौराहे से लेकर मेन बाजार को होते हुए। नगर पंचायत कार्यालय पर संपन्न हुई। पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा तिरंगा हमारी आन बान शान है इसका सम्मान हमें मरते दम तक करना चाहिए। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मामचंद, सभासद किरत पाल सिंह,गुलबहार अली,मोकम सिंह,सभासद प्रतिनिधि फरमान अली,सभासद अयूब ठेकेदार,सभासद प्रतिनिधि इरफान ठेकेदार,मांगेराम उर्फ नीटू,सभासद प्रतिनिधि भूरा पंडित,सभासद अजय गोयल,उस्मान प्रधान,अरविंद चेयरमैन,संजय कुमार गर्ग,राजेश सोलंकी,सुधीर सैनी,डॉक्टर सुभाष उनियाल,नवीन सैनी,और सभी लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment