विद्या विहार एकेडमी की ओर से निकाली गई भव्य तिरंगा रैली

 विद्या विहार एकेडमी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत




निकाली भव्य तिरंगा रैली


हरिद्वार 13अगस्त (आकांक्षा वर्मा संवादता गोविंद कृपा हरिद्वार   )   'वन्देमातरम्', 'भारतमाता की जय', 'देश की रक्षा कैसे करेंगे, तन से करेंगे मन से करेंगे', 'हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा' जैसे अनेकों गगनभेदी नारों से वातावरण को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत करते हुए, गुघाल ज्वालापुर स्थित विद्या विहार एकेडमी के लगभग एक हज़ार से भी अधिक विद्यार्थियों, शिक्षिकाओं, समाजसेवियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों‌ के सदस्यों तथा अभिभावकों ने ज्वालापुर क्षेत्र के एक शानदार प्रभातफेरी निकाली गयी।

       विद्या विहार से प्रारम्भ हुई यह तिरंगा यात्रा लगभग तीन किलोमीटर चलने के बाद विद्यालय प्रांगण में ही सम्पन्न हुई। बैंडबाजों पर देशभक्तिपूर्ण मधुर धुनों के साथ कदमताल करते हुए चल रही इस पदयात्रा में विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएँ भारत माता तथा      शहीद भगत सिंह, राजगुरु, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, अश्ऒअक उल्ला खान जैसे अनेक स्वतन्त्रता सेनानियों‌ और महापुरुषों की वेशभूषा में सज-धज कर चल रहे थे। हर  बच्चे के हाथों में तिरंगे तथा विभिन्न नारे लिखे तख्तियाँ थीं। पूरे रास्ते रैली  का  जगह जगह भव्य स्वागत किया गया गंगासभा के मालवीय धाम सहित समूचे यात्रा मार्ग पर इस प्रभातफेरी पर रास्तों की दोनों ओर से पुष्पवर्षा कर ज़ोरदार स्वागत किया गया। विधायक रानीपुर आदेश चौहान आरम्भ से अन्त तक सारी यात्रा में जुलूस के साथ ही चल रहे थे। यात्रा के अन्य में विद्यालय परिसर में आदेश चौहान ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए जोश में होश को संभाले रखने तथा राष्ट्रध्वज के सार्वजनिक प्रयोग के सभी नियमों का पालन करने की अपील की।

       इस तिरंगा यात्रा में विद्यालय निदेशक विजयेंद्र पालीवाल, प्रधानाचार्य शोभना पालीवाल, आदर्श पाल तोमर, विजय सेठी, रविन्द्र दत्ता, डा. पाराशर, पार्षद आनंद सिंह नेगी तथा अशोक शर्मा 'एडवोकेट', प्रमोद सैनी, गीतकार व चेतना पथ पत्रिका के प्रकाशक व संपादक अरुण कुमार पाठक, कवि प्रेम शंकर शर्मा 'प्रेमी', युवा कवियत्री कंचन प्रभा गौतम, आशुतोष शर्मा, विनोद मेहता, अनूप रावत, नितिन गौतम, गोपाल अरोड़ा, साधना, प्रमिला दत्ता, श्रीमती शेखर, सुरेंद्र झा आदि सहित  सैंकड़ों गणमान्य तथा तमाम संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व मे भाजपाईयो ने की गंगा सफाई

हरिद्वार 25 अक्टूबर  भाजपा जिला संगठन द्वारा गंगा बंदी के दौरान गणेश घाट मायापुर हरिद्वार पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें हरिद्वार लोकस...