चरक जयंती पर गुरुकुल में होगा आयोजन


 
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल परिसर में में होगा चरक जयंती कार्यक्रम का आयोजन ।             

 हरिद्वार 1 अगस्त ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा  हरिद्वार) श्रावण पक्ष की शुक्ल पंचमी नाग पंचमी के दिन 2 अगस्त को उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल परिसर , हरिद्वार में चरक जयंती कार्यक्रम मनाया जाएगा। महर्षि चरक द्वारा लिखित ग्रंथ चरक संहिता काय चिकित्सा का एक अग्रणी ग्रंथ है।आचार्य चरक द्वारा लिखित ग्रंथ रोगों की चिकित्सा के साथ ही संपूर्ण जीवन दर्शन पर आधारित है इसमें वर्णित सूत्र  रोगी व्यक्ति के रोग को ठीक करने के साथ ही स्वस्थ व्यक्ति अपने जीवन को स्वस्थ कैसे कर सकता है इसका भी विस्तार से वर्णन मिलता है। आज की इस तनावपूर्ण जीवनशैली में हम किस प्रकार अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते है इसका उल्लेख है व्यक्ति न केवल शारीरिक अपितु मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक रूप से कैसे स्वस्थ होना चाहिए इसका भी समावेश इनके लिखित सूत्रों में प्राप्त होता हैं। संस्था के मौलिक सिद्धांत विभाग के डॉ विपिन अरोड़ा असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया की इस उपलक्ष्य में चरक क्विज प्रतियोगिता, श्लोक अंतराक्षरी प्रतियोगिता, हृदय रोगों की चिकित्सा विषय पर अतिथि व्याख्यान आदि कार्यक्रम परिसर निदेशक डॉक्टर प्रोफेसर पंकज शर्मा की अध्यक्षता में  किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...