उत्तराखंड के राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष ने स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय को किया सम्मानित
हरिद्वार 12अगस्त (आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मानवता की सेवा में विशिष्ट कार्य करने वाली धार्मिक संस्था स्वामी अजरा नंद महिला आश्रम ट्रस्ट एवं स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय को हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल महामहिम सरदार गुरमीत सिंह एवं विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी ने मानवता कल्याण सम्मान से नवाजा।आपको बताते चलें कि प्रज्ञा चक्षु स्वामी अजरा नंद महाराज ने हरिद्वार में नेत्रहीन दिव्यांगों के लिएअजर धाम आश्रम बनाकर उसमें अजरानंद अंध विद्यालय की स्थापना की थी । जो वर्तमान में हाईस्कूल तक संचालित हो रहा है । इस स्कूल के माध्यम से जहां नेत्रहीन दिव्यांगों को निशुल्क आवासीय शिक्षा मिलती है वहीं क्षेत्र के सामान्य 400 बच्चों को निशुल्क शिक्षा ड्रेस आदि प्रतिवर्ष दी जाती है । विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहता है सामान्य और दिव्यांग बच्चे जिले और राज्य की मेरिट लिस्ट में स्थान पाते हैं । मानवता के कल्याण में संलग्न ऐसी संस्था को आजआदर्श आयुर्वैदिक फार्मेसी
के 75 वें स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय महिला आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी स्वयमा नंद महाराज ने संस्था की ओर से सम्मान ग्रहण किया ।
No comments:
Post a Comment