रक्षाबंधन पर बहनों ने उठाया मुफ्त बस यात्रा का लाभ

 *सरकार की फ्री सेवा सफर योजना भाई बहन के लिए बड़ा उपहार - बहन काजल* 


हरिद्वार 12 अगस्त राखी का यह त्योहार भाई-बहन के खट्टे-मीठे और सौहार्दपूर्ण रिश्ते की याद दिलाता है। इस दिन बहनें भाई के तिलक करके उसके राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों की प्रतिष्ठा की सदा रक्षा करने का वचन देता है। इस साल 11 अगस्त 2022 को राखी मनाई गई राखी का त्योहार हिन्दू पंचांग के अनुसार हर वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। यह त्योहार के प्यार का बड़ा प्रतिक होता है  बहन कही भी रहे लेकिन आज राखी के अवसर पर  दूर दूर से चलकर भाई के पास पहुंच जाती हैं ऐसा ही आज हमे हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में देखने को मिला एक बहन काजल अपने भाईयो को प्यार का धागा बांधने 20 साल में पहली बार अकेली मेरठ से रोडवेज बस में सफर करके भाई विकाश पंवार के पास पहुंच गई ।काजल ने इस बात का क्रेडिट सरकार को देते हुआ कहा के सरकार भी एक रिश्ते को और प्यार भरा तब बना देती है जब सरकार घोषणा कर देती हैं सभी बहने भाई के घर फ्री सेवा में जायेगी बस में कोई किराया नही लगेगा तब हम बहनों का हौसला बढ़ जाता है। इसी प्रकार उत्तराखंड के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाली बहने भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने भाइयों के घर पहुंची।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...