वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल नेगी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की भेट

 

ग्राम हरिपुर को हाईवे से जोड़ने की नितिन गडकरी से वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल नेगी ने की मांग

उत्तराखंड सरकार के प्रस्ताव पर बजट जारी करने का दिया आश्वासन





हरिद्वार /रायवाला 18 अगस्त (अमरेश दुबे संवादाता गोविंद कृपा ऋषिकेश क्षेत्र) देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पास के क्षेत्र ग्रामसभा हरिपुर कलां में बने मोतीचूर NH-58 फ्लाईओवर से ग्राम सभा हरिपुर, मोतीचूर निवासियों को पूर्व की भांति सड़क कनेक्टिविटी दिए जाने की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संरक्षक एवं स्थानीय निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल नेगी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली आवास पर भेंट की। उन्होंने इस बावत मंत्री को लिखित पत्र देकर उक्त समस्या से ग्रामवासियों को निदान दिलाये जाने की मांग रखी। नेगी ने बताया कि ग्राम सभा हरिपुर कलां 40 हजार से अधिक आबादी, वहाँ पर स्तिथ धर्मशालये, होटल, विश्वविद्यालय, गंगा घाट सभी फ्लाईओवर से कनेक्टिविटी कटने के कारण प्रभावित हो चुके है जिसके कारण आमजन को अपने घरों से मुख्य मार्ग तक आने के लिए लंबी दूरी एवं आर्थिक रूप से नुकसान झेलना पड़ रहा है। साथ ही फ्लाईओवर पर चढ़ने एवं उतरने हेतु बनाई गई सीढ़ियों को भी चार फीट ऊंची दीवार पार करके जाना पड़ता है। पत्र पर तत्काल कार्यवाही के आश्वासन देते हुवे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उक्त फ्लाईओवर से ग्राम सभा को कनेक्टिविटी हेतु पीडब्लूडी विभाग जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव तैयार कर भेज देंगे तो उसका जो भी बजट होगा उसकी स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य बंधु महासभा का हुआ गठन डॉ विशाल गर्ग बने मुख्य संयोजक

वैश्य समाज ने किया वैश्य बंधु महासभा का गठन डा.विशाल गर्ग बने महासभा के मुख्य संयोजक हरिद्वार, 22 अप्रैल। वैश्य समाज...