सक्षम के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने किया एक दिवसीय उत्तराखंड प्रवास

 🚩🚩🚩

*सक्षम के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री जी की उत्तराखंड प्रवास बैठक सम्पन्न।* 🚩🚩🚩


देहरादून 2अगस्त (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून)    उत्तराखंड सक्षम की प्रान्त कार्यकारिणी की बैठक आज तिलक मार्ग स्थित संघ कार्यलय में विधिवत सम्पन्न हुई। इस  अवसर पर उत्तराखंड के एक दिवसीय प्रवास पर आए *सक्षम के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री आदरणीय श्री चन्द्रशेखर जी ने माँ* भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक का विधिवत शुभारंभ किया। 


दो सत्रों में आयोजित इस बैठक के प्रथम सत्र में अपने उदबोधन में *श्री चन्द्रशेखर जी ने कहा कि सक्षम ने उत्तराखंड में योजनानुरूप विस्तार किया है, अब सक्षम के विभिन्न आयामो व प्रकोष्ठों को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा जिससे दिव्यांगों के हितों की रक्षा की जा सके।* उन्होंने सक्षम एक परिचय पुस्तक का ज़िक्र करते हुए कहा कि सक्षम के सभी कार्यकर्ताओं को इस पुस्तक का अध्ययन कर समाज में *दिव्यांगों के समक्ष उत्पन्न चुनोतियों का मुकाबला किया जा सकता है और नए नए अनुसंधान कर दिव्यांग जनों को लाभ पहुंचाया जा सकता है।* 


अपने एक दिवसीय प्रवास में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे सक्षम के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री *श्री चन्द्रशेखर जी ने कहा कि सक्षम को उत्तराखंड के सभी तेरह जिलों में सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र खोलने होंगे जिससे सरकार की विभिन्न लाभकारी नीतियों का लाभ दिव्यांगों को मिल सके। उन्होंने* कहा कि निकट भविष्य में सक्षम उत्तराखंड प्रान्त में भी पूर्णकालिक कार्यकर्ता निकालेगा। उन्होंने प्रान्त सचिव को सुझाव देते हुए कहा कि *सक्षम उत्तराखंड को अपनी वार्षिक पत्रिका प्रकाशित करनी चाहिये जिससे आम जनमानस को सक्षम की जानकारी प्राप्त हो सके* । बैठक में सक्षम कार्यकर्ताओ ने दिव्यांगता के विभिन्न सातों प्रकोष्ठों व सातों आयामों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होने कहा कि अपने *सक्षम में आयाम प्रमुख व प्रकोष्ठ प्रमुख का कोई दायित्व नही है ये दोनों दायित्व अब समाप्त* है। बैठक में सक्षम के *उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रमुख आदरणीय श्री रामकुमार मिश्रा जी का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।* 


 *बैठक की अध्यक्षता करते हुये सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पन्त जी* ने राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री जी सहित उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रमुख व सक्षम कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। संगठन सूक्तम से प्रारंभ बैठक कल्याण मंत्र के उच्चारण के साथ संपन्न हुई।


बैठक में सक्षम के प्रान्त संरक्षक श्री प्रीतम कुमार गुप्ता जी, प्रान्त संरक्षक डॉ ललित उप्रेती जी, प्रान्त सह सचिव श्री अनन्त मेहरा जी, कोषाध्यक्ष श्री सतेंद्र सिंह जी, कार्यालय




प्रमुख श्री बी पी कुकरेती जी, महिला प्रमुख निरुपमा सूद जी, युवा प्रमुख श्री प्रदीप सैनी जी, अनुसंधान प्रमुख श्री पवन शर्मा जी, कला एवं साहित्य प्रमुख डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल जी, श्रवण बाधित प्रकोष्ठ प्रमुख श्री उमेश ग्रोवर जी, सविता प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती जयश्री भंडारी जी, मानसिक रुग्णता प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती रंजना जोशी जी, प्राणदा प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती अदिति भट्ट, बुद्धि बाधित प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती अम्बिका धस्माना जी, दृष्टि बाधित प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती प्राची बहुगुणा जी,  अस्थिबाधित प्रकोष्ठ सह प्रमुख प्रियंका गर्ग जी आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...