वासुदेव लाल मैथिल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुड़की में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 !!विद्यालय में आजादी के 76वें उत्सव का आयोजन!!


रुड़की 15 अगस्त (कमल किशोर डुकलान) देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तथा देश की आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज रूड़की हरिद्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय व्यवस्थापक श्रीमान प्रदीप कुमार सचदेव ने विद्यालय परिसर में  राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्यालयी छात्रों द्वारा देशभक्ति पूर्ण विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में विद्यालयी छात्रों एवं अभिभावकों तथा आचार्य परिवार को सम्बोधित करते हुए श्रीमान प्रदीप कुमार सचदेव जी ने कहा कि

भारतीय आजादी के उत्सव पर आप सबको बधाई है।आज देश आजादी के 75 वर्षों का साक्षी बन रहा है। इन 75 वर्षों में देश ने विकास की लंबी यात्रा तय की है। इस आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्यालय द्वारा भी अनेकों कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। प्रत्येक भारतीय को इस अमृत काल की नई कार्ययोजना के साथ आगे बढऩे का अवसर मिला है। भारत के उन अमर बलिदानी एवं स्वतंत्रता सेनानियों  को शत शत नमन जिन्होंने देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर किये साथ ही भारत को सुरक्षा की गारंटी देने वाले अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि जिनके संघर्ष और सीमाओं पर सुरक्षा के कारण प्रत्येक भारतीय खुली हवा में जी रहा है।

इस अवसर पर इस वर्ष राज्य हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षाओं में राज्य की वरीयता सूची में पच्चीसवीं रैंक प्राप्त करने वाली कुमारी शगुन कौशिक एवं कुमारी अपूर्वा सैनी को विद्यालय की संरक्षक सदस्य श्रीमती अन्नू बंसल हाल निवासी दिल्ली द्वारा अपने ससुर स्वर्गीय हंसराज जी की पुण्य स्मृति में प्रदत्त छात्रवृत्ति माननीय व्यवस्थापक श्रीमान प्रदीप कुमार सचदेव जी द्वारा समारोह में प्रदान की गई इसके अलावा विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा इस वर्ष हाईस्कूल,इण्टरमीडिए की परीक्षाओं में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को सम्मान अलंकरण से सम्मानित किया गया।विद्यालय के संस्थापक सदस्य एवं समाज सेवी श्रीमान अजय सैनी जी ने अपना आशीर्वचन विद्यालय के छात्रों एवं उपस्थित जन समुदाय को प्रदान किया।

श्रीमती नेहा गुप्ता आचार्या बहिन के कुशल प्रबंधन में चले कार्यक्रम में विद्यालयी छात्रों द्वारा देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई। कुमारी पूजा गोदियाल ने विद्यालयी छात्रों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। श्री कमल किशोर डुकलान ने कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय में आमंत्रित अतिथि एवं अभिभावकों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

31 अक्टूबर को दीपावली मनाना रहेगा शुभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

 वर्ष 1963 में दीपावली पर्व पर 2024 जैसी ही परिथितियां थींः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज उस वर्ष भी दीपावली का पर्व पहले दिन 16 अक्टूबर को ही...