. नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में मनाई जाएगी भगवान श्री कृष्ण की छठी

 कढ़ी चावल के भोग प्रसाद के साथ मनाई जाएगा, भगवान कृष्ण का छठी महोत्सव: आलोक गिरी 




हरिद्वार 21 अगस्त (विनीत गिरी संवाददाता गोविंद कृपा कनखल ) जगजीतपुर- जमालपुर रोड पर स्थित फुटबॉल ग्राउंड के समीप राज विहार कॉलोनी फेस -1 में स्थापित श्री श्री बालाजी धाम सिद्धबली नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, जगजीतपुर कनखल, हरिद्वार में कढ़ी चावल भोग प्रसाद के साथ भगवान श्री कृष्ण का छठी महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर के संस्थापक श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के स्वामी आलोक गिरी शिष्य श्री महंत केदार गिरी महाराज ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाने के उपरांत श्री कृष्ण छठी महोत्सव मनाने की तैयारी चल रही है। मंगलवार 23 अगस्त को प्रातः काल विद्वान पंडित विपिन चन्द्र डोंडरियाल के द्वारा पूर्ण विधि विधान से भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना संपन्न होगी। इसके उपरांत भक्तों को कढ़ी चावल का भोग प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहेगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मंदिर में आकर भगवान श्री कृष्ण के छठी महोत्सव में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर के पुजारी बाबा नीरज गिरी, मनकामेश्वर गिरी, योगेश उपाध्याय, संदीप प्रधान, विकास मास्टर, शशि भारद्वाज, ओमप्रकाश मलिक, अनिल मिश्रा, कामेश्वर यादव सहित अन्य भक्त जुटे हुए हैं।‌ उन्होंने कहा कि पूर्वांचल उत्थान संस्था से काली प्रसाद साह, विष्णु देव ठेकेदार, विनोद साह, रामसागर जायसवाल, रामसागर यादव, पं विनय मिश्रा, सीए आशुतोष पांडेय, अबधेश झा, बीएन राय, पं भोगेंद्र झा , डॉ नारायण पंडित सहित अन्य भक्त शामिल रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...