लघु व्यापार एसोसिएशन ने सहायक नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

 *हरिद्वार, 30 अगस्त ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व के चिन्हित सभी वेंडिंग जोन  व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती की अनुपस्थिति में सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद के कार्यालय पर प्रतिनिधिमंडल के रूप में सभी लघु व्यापार एसो. से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने रोड़ी बेलवाला स्थित महिला पिंक वेंडिंग जोन के उद्घाटन, लोकार्पण पुल जटवाड़ा, सेक्टर टू बैरियल के वेंडिंग जोन में विकसित कर रही कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस को निर्देशित कर सड़क निर्माण, पेयजल, बिजली, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के साथ सभी लाभार्थी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की बुकिंग प्रक्रिया के साथ वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया। 


इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा राज्य सरकार के निर्देशन में नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्रथम चरण में नगर निगम प्रशासन द्वारा चलती- फिरती, हाथ ठेली के लाइसेंस दिए जाने की प्रक्रिया की जा रही है पूर्व के निर्धारित सभी वेंडिंग जोन में स्थापन की प्रक्रिया के साथ बोर्ड लगाने व टेंडर प्रक्रिया की कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है शीघ्र ही आवश्यकता पड़ने पर फेरी समिति की बैठक बुलाकर योजना के प्रचलन में दो वेंडिंग जोन जिनका सर्वे किया जा चुका है अग्रिम कार्रवाई के लिए  अनुबंधित कंपनी को प्रशिक्षण किए जाने के साथ आगामी कार्रवाई को आगे बढ़ाने को भी निर्देशित किया।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा पूर्व में 5 जून को हुई फेरी समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार अभी तक नगर निगम प्रशासन द्वारा मात्र 3 बिंदुओं पर ही कार्रवाई की जा सकी है जोकि पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा आगे के सभी विषयों पर नगर निगम प्रशासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्वरोजगार सुनिश्चित कर शहरी समृद्धि में जोड़ कर मुख्यधारा में लाया जाना न्याय संगत होगा। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा 3 मई वर्ष 2022 में केंद्रीय पार्लियामेंट बोर्ड द्वारा भारतवर्ष के सभी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को स्वाबलंबी,



स्वरोजगारी के रूप में परिभाषित किया जा चुका है, विषय की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के दृष्टिगत सभी लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन की और से प्रोत्साहित करना अति आवश्यक है। 


सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद से अन्य विषय पर चर्चा करते पदाधिकारियों में लघु व्यापार एसो. महिला मोर्चा की सह संयोजक पूनम माखन, मनोज कुमार मंडल, तस्लीम अहमद, गौरव चौहान, चुन्नू चौधरी, विजेंद्र सिंह, जय भगवान, भोला यादव, विजय गुप्ता, सचिन राजपूत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...