रोटरी क्लब कनखल ने स्वामी विवेकानंद एकेडमी के बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस


 श्यामपुर / कांगड़ी 15 अगस्त (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) स्वामी विवेकानंद एकेडमी,जूनियर हाईस्कूल काँगडी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रगत भारत संस्था के शैक्षिक प्रकल्प  स्वामी विवेकानंद जूनियर हाई स्कूल कांगड़ी में रोटरी क्लब कनखल ने बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस। मुख्य


अतिथि रोटरी क्लब कनखल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री सुदीप बनर्जी ने सभी अतिथियों का तिलक एवं माला से स्वागत किया।

 बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए व तिरंगा-यात्रा भी निकाली गयी।

कार्यक्रम मे पूर्व राज्य मंत्री विमल कुमार जी, एडवोकेट राजू वर्मा जी,  डॉ0 अश्वनी चौहान जी, अनिल चौहान जी,  विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नितिन गौतम जी, शोभा असवाल जी, दिलीप जी, अंकित जी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रवीण चावला जी, सचिव राजीव अरोड़ा जी, चेतन घई जी, आशीष सपरा जी प्रदीप तोमर जी केशव जोशी जी पुलकित गर्ग सचिन गुप्ता सौरभ सिंघल सौरभ गर्ग सचिन भाटिया, सलोनी सिंगल  पूजा भाटिया आदि उपस्थित रहे।

विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य डॉ कमलेश काण्डपाल, राम चंद्र पांडेय, कविता बनर्जी, आरती सैनी, मीनाक्षी भट्ट, मीनू सैनी, सोनाक्षी पाल एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।  बच्चों के अभिभावक भी कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुए।

 सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को रोटरी क्लब द्वारा पुरस्कार एवं सभी विधार्थियो को मिष्ठान भी वितरित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...