घर-घर तिरंगा अभियान है अभिनव आयोजन

 सफलता के नए आयाम रच रहा है पीएम मोदी का हर घर तिरंगा अभियान-विशाल गर्ग


हरिद्वार, 12 अगस्त। (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि देशवासियों में देश भक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर घर तिरंगा अभियान सफलता के नए आयाम रच रहा है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता ध्वजा वितरित करने में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है। डा.विशाल गर्ग ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत मध्य हरिद्वार स्थित कार्यालय पर अभियान में तेजी लाते हुए रेड़ी, पटरी, ठेली, सब्जी विक्रेता व्यवसायियों एवं राहगीरों को ध्वज वितरित किए। साथ ही व्यापारियों को भी अभियान को सफल बनाने की अपील की। विशाल गर्ग ने कहा कि युवा पीढ़ी के अंदर देश भक्ति होनी चाहिए। देश की एकता अखण्डता बनाए रखने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह अभियान अवश्य ही सफल होगा। देशवासियों में भी तिरंगा फहराने को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि निरंतर 15 अगस्त तक ध्वत वितरित करने का अभियान जारी रहेगा। न्यू हरिद्वार, भूपतवाला, भगतसिंह चैक, शंकर आश्रम, देवपुरा चैक, रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति, ललताराव पुल, मोती बाजार एवं हरकी पैड़ी आदि क्षेत्रों में ध्वज वितरित करने का अभियान जारी है। देश के प्रति समर्पित भावना से सभी को अपना सहयोग करना चाहिए। इस दौरान नरेश रानी गर्ग, विश्वास सक्सेना, अर्चना सक्सेना, विवेक गर्ग, विक्रम नाचीज, रोहित, अभिषेक, संदीप कश्यप, मांगेराम यादव, पालेराम, अंकित, मुकेश, नितिन कपूर, राहुल, विजय, कमल आदि ने ध्वज वितरण में सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...