*हर घर तिरंगा के तहत संदीप प्रधान ने घर,घर जाकर लगाए राष्टीय ध्वज*
हरिद्वार 14 अगस्त भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री संदीप प्रधान ने हर घर तिरंगा योजना को ध्यान में रखते हुए संदीप प्रधान द्वारा जगजीतपुर क्षेत्र के पीठ बाजार के आसपास कॉलोनी में हर घर जाकर राष्ट्रीय ध्वज लगाए संदीप प्रधान का कहना है हर घर तिरंगा के तहत अपने घर तो तिरंगा फहराना ही है लोगो को जागरूक कर उनको भी इस म्होत्सव का हिस्सा बनाना है संदीप प्रधान ने कहा आज मैने राष्ट्रीय ध्वज वितरण किए और मेरे द्वारा घर घर जाकर राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए 13, 14, 15 तारीक का देश में चल रहा हर घर तिरंगा इस लहर में हम सबकी जिम्मेदारी है अपने घर मोहल्ले गांव सब जगह राष्ट्रिय ध्वज फहरना चाहिए तभी हम सबकी ये योजना सफल होगी इस योजना को सफल बनाने के लिए आज संदीप प्रधान ने क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया और लोगो जागरूक कर हर घर तिरंगा योजना की जानकारी भी दी ताकि हर देशवासी इसका हिस्सा बने अपने आप पर गर्व महसूस करे घर घर योजना। को आगे बढ़ाने के इस कार्यक्रम में संदीप प्रधान, सोनू चौधरी , शंकर चौधरी, सागर चौधरी अंशु चौधरी, अंश चौधरी, योगेंद्र चौहान, संजय चौहान आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment